Ric Flair & Becky Lynch: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बैकी लिंच (Becky Lynch) और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर (Ric Flair) के बीच चल रही अनबन खत्म हो गई है। उन्होंने चीज़ों को सुलझा दिया है। Pat McAfee Show शो पर सैथ रॉलिंस नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने बताया कि रिक फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच असल जीवन चल रही अनबन अब खत्म हो गई है। उन्होंने इसी विषय पर बात करते हुए कहा,“रिक फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है। मैं इस चीज़ को अभी सामने रख रहा हूँ। रिक और बैकी की अनबन एन्ड हो चुकी है। ईमानदारी से बताऊं, तो मेरी पत्नी (बैकी लिंच) को कभी रिक से दिक्कत नहीं थी। रिक को उनसे दिक्कत थी और उन्होंने आकर मुझसे और बैकी से माफी भी मांगी। मुझे लगता है कि यह शानदार चीज़ रही क्योंकि मुझे रिक फ्लेयर बहुत पसंद हैं और मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। अच्छी बात यह है कि उन्होंने अपना अभिमान अलग रखा और बात की। Raw XXX में हमारे बीच एक अच्छा पल देखने को मिला। वो नेचर बॉय हैं। वो इतिहास के सबसे महान स्टार्स में से एक हैं और वो किसी भी रेसलिंग लिस्ट के माउंट रशमोर में रहेंगे।"आप नीचे पूरी वीडियो क्लिप देख सकते हैं:WWE दिग्गज Ric Flair ने Becky Lynch पर बड़े आरोप लगाए थे बैकी लिंच ने कुछ सालों पहले अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव किया था और इसके बाद वो फैन फेवरेट बन गई थीं। उन्होंने यहां से अपना निकनेम 'द मैन' रख लिया था। हालांकि, यह निकनेम WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर का था। इसी कारण उन्होंने लिंच पर बिना अनुमति के नाम को इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते सही नहीं थे। हालांकि, अच्छी चीज़ यह है कि फ्लेयर और लिंच को एक-दूसरे से अब कोई दिक्कत नहीं है। WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRic Flair apologized to Becky Lynch and Seth Rollins at Raw 305543299Ric Flair apologized to Becky Lynch and Seth Rollins at Raw 30 https://t.co/7jN8IMALFiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।