WWE के बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ विवादित तरीके से अंत, दिग्गज ने किया खतरनाक स्टील केज फाइट का ऐलान

steel cage match announced nxt
दिग्गज ने स्टील केज NXT चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया

NXT: WWE NXT New Year's Evil में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) को हराकर अपनी NXT चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड कर लिया है। वॉलर ने ये टाइटल शॉट पिछले महीने आयरन सर्वाइवर चैलेंज को जीतकर हासिल किया था, जिसमें कार्मेलो हेय्स (Carmelo Hayes) और जेडी मैकडोनग (JD McDonagh) जैसे नामी सुपरस्टार्स ने भी दावेदारी पेश की थी।

New Year's Evil में वॉलर अपने करियर में पहली बार NXT चैंपियन बनना चाहते थे, लेकिन मैच में शुरुआती बढ़त ब्रेकर ने हासिल की। इस बीच वॉलर ने डिफेंडिंग चैंपियन को 2 बार टर्नबकल्स की ओर धक्का दिया, जिसके कारण मिडल रोप टूट गई थी लेकिन उसे ब्रेक के दौरान ठीक कर दिया गया।

मैच में दोनों सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन इसका अंत बेहद विवादित तरीके से हुआ। जब वॉलर मिडल रोप के ऊपर खड़े होकर मूव लगाने वाले थे, लेकिन तभी रस्सी दोबारा टूट गई। वॉलर मैट पर जा गिरे और 10-काउंट पूरे होने तक खड़े नहीं हो पाए, इसलिए उन्हें डिसक्वालिफिकेशन से हारा हुआ घोषित कर दिया गया।

WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने धमाकेदार स्टील केज मैच का ऐलान किया

New Year's Evil में WWE NXT चैंपियनशिप मैच के विवादित अंत के बाद शॉन माइकल्स ने एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच की घोषणा की है। ग्रेसन वॉलर ने मुकाबले के बाद माइकल्स को कन्फ्रंट किया और कहा कि रस्सी का टूटना उनकी गलती नहीं थी, इसलिए इस विषय पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है।

माइकल्स ने कहा कि रस्सी का टूटना किसी के वश में नहीं था। वो बैकस्टेज अपने ऑफिस में ब्रॉन ब्रेकर और ग्रेसन वॉलर के साथ बैठे हुए थे, जहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि WWE NXT के Vengeance Day इवेंट में ब्रेकर को वॉलर के खिलाफ स्टील केज मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।

आपको बता दें कि ब्रेकर अप्रैल 2021 से ही NXT चैंपियन बने हुए हैं और ये टाइटल उन्होंने WrestleMania 38 से अगले Raw एपिसोड में जीता था। अब वॉलर के मोमेंटम को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ब्रेकर का टाइटल रन खतरे में पड़ता दिख रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications