WWE फैंस के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज ने 5 सालों बाद इन-रिंग रिटर्न को लेकर किया बड़ा खुलासा

shawn michaels return update
शॉन माइकल्स ने इन-रिंग रिटर्न पर दिया बड़ा अपडेट

WWE: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) के क्रिएटिव हेड बनने के बाद कई बड़े सुपरस्टार्स ने कंपनी में वापसी कर सबको चौंकाया है। अब ट्रिपल एच के बेस्ट फ्रेंड, शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने रेसलिंग रिटर्न को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में माइकल्स से इन-रिंग रिटर्न को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में दिग्गज रेसलर ने कहा:

"मेरे मन में अब इन-रिंग रिटर्न का ख्याल भी नहीं आता। मैं NXT में युवा रेसलर्स को सीखने में मदद करने के काम को इंजॉय कर रहा हूं। मेरा समय बीत चुका है और मैंने अपने रेसलिंग करियर को खूब इंजॉय किया। मगर इस समय मैं अपने अनुभव के जरिए इन युवा रेसलर्स को भी वैसे ही मौके दिलाना चाहता हूं, जैसे मुझे अपने करियर में मिले थे।"

आपको याद दिला दें कि साल 2010 में हुए WrestleMania 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ हार के बाद माइकल्स ने रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने उसके 8 साल बाद Crown Jewel 2018 में ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर अंडरटेकर और केन की जोड़ी का सामना किया, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।

youtube-cover

Shawn Michaels ने WWE में इन-रिंग रिटर्न को लेकर क्या कहा?

शॉन माइकल्स इस समय WWE में टैलेंट डेवलपमेंट और क्रिएटिव डिपार्टमेंट के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वो NXT की क्रिएटिव स्टोरीलाइंस को बिल्ड-करने में अहम भूमिका निभाने के अलावा नए और उभरते हुए रेसलर्स को सीखने में मदद भी करते हैं।

अब NXT में 30 जुलाई को होने वाले NXT: The Great American Bash की तैयारियां चल रही हैं। इस इवेंट में मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज को इल्जा ड्रैगूनोव के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा।

इसी इवेंट में वेस ली का NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल मुस्तफा अली के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। मगर इस मैच कार्ड में बदलाव भी संभव है क्योंकि 18 जुलाई के NXT एपिसोड में ली को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इस समय माइकल्स NXT की स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, वहीं उन्होंने कभी मैच लड़ने के लिए रिंग में कदम ना रखने की बात भी स्पष्ट कर दी है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications