Shawn Michaels: WWE दिग्गज शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) को इतिहास के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। किसी भी सुपरस्टार की शॉन माइकल्स से तुलना होना उस सुपरस्टार के लिए गर्व की बात होती है। बता दें, जब शॉन माइकल्स अपने WWE करियर के शिखर पर थे तो उन्हें मिस्टर WrestleMania, द शो स्टॉपर, द मेन इवेंट जैसे निकनेम दिए गए थे। फैंस शॉन माइकल्स जैसे सुपरस्टार्स को रिटायर होते हुए नहीं देखना चाहते हैं लेकिन उन्होंने WrestleMania 26 में द अंडरटेकर (The Undertaker) से हारने के बाद रिटायरमेंट ले लिया था।Cultaholic Wrestling@CultaholicKevin Owens reportedly pitched one last match to Shawn Michaels. HBK reportedly said he had thought about one more match, especially after Owens' match with Steve Austin at WrestleMania, however, Michaels has declined the offer.Read more down below.21211Kevin Owens reportedly pitched one last match to Shawn Michaels. HBK reportedly said he had thought about one more match, especially after Owens' match with Steve Austin at WrestleMania, however, Michaels has declined the offer.Read more down below.👇 https://t.co/arXRKHGOonहाल ही में खबर सामने आई कि केविन ओवेंस ने शॉन माइकल्स को आखिरी मैच के लिए रिंग में वापसी करने को कहा था। इसके बाद से ही शॉन माइकल्स के रिटायरमेंट से वापसी किए जाने की अटकलें लगाई जानी लगी। अब खुद शॉन माइकल्स ने अपडेट देते हुए खुलासा किया कि वो रिटायरमेंट से वापसी करके मैच लड़ेंगे या नहीं। शॉन माइकल्स ने Culture State के एक एपिसोड में इस बारे में बात की और उन्होंने कहा-"मैं अपना आखिरी मैच लड़ चुका हूं। मैं ठीक हूं। मैं अपने करियर के साथ खुश हूं और अब अगले जेनरेशन को आगे बढ़ते हुए देखने का वक्त है।"इस चीज़ के जरिए शॉन माइकल्स साफ कर चुके हैं कि वो किसी भी हाल में रिटायरमेंट से वापसी करके मैच नहीं लड़ेंगे।WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?Just Alyx@JustAlyxCentralSo I'm watching D-Generation X vs Brothers of Destruction from Crown Jewel 2018. As bad as it is, you can't deny Shawn Michaels still got it. In fact, he is so good it makes the other three men look older than they are. He should consider having one more match in WWE.283So I'm watching D-Generation X vs Brothers of Destruction from Crown Jewel 2018. As bad as it is, you can't deny Shawn Michaels still got it. In fact, he is so good it makes the other three men look older than they are. He should consider having one more match in WWE. https://t.co/ARbhkLcWXgWWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने रिटायरमेंट से वापसी करते हुए Crown Jewel 2018 में टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच में शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर द अंडरटेकर & केन की टीम का सामना किया था। इस मैच में शॉन माइकल्स & ट्रिपल एच की टीम की जीत हुई थी। हालांकि, यह मैच उतना खास नहीं था और शॉन माइकल्स को आज भी दुख है कि उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी करके क्यों इस मैच में हिस्सा लिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।