WWE के बड़े इवेंट में चैंपियन बनने के बाद फेमस Superstar हुआ भावुक, दिग्गज ने गले लगाकर दी हिम्मत

WWE दिग्गज शॉन माइकल्स और वेस ली
WWE दिग्गज शॉन माइकल्स और वेस ली

WWE: WWE दिग्गज शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने काफी लंबे समय से NXT की जिम्मेदारी संभाल रखी है। इस दौरान उन्होंने NXT में मौजूद कई सुपरस्टार्स के साथ कनेक्शन बना लिया है। एक ऐसा ही कनेक्शन हाल ही में वेस ली (Wes Lee) के NXT Halloween Havoc में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने के बाद बैकस्टेज देखने को मिला। बता दें, वेस ली के लिए साल 2022 काफी मुश्किल साबित हुआ है।

वेस ली इस साल NXT Stand & Deliver में नैश कार्टर के साथ मिलकर इम्पीरियम को हराकर टैग टीम चैंपियंस बने थे। हालांकि, नैश कार्टर के रिलीज की वजह से उन्हें टैग टीम टाइटल्स छोड़ने पड़े थे। वेस ली इसके बाद सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए और वो हाल ही में संपन्न हुए Halloween Havoc में कार्मेलो हेस, वॉन वैगनर, ओरो मेनसा और नाथन फ्रेजर को 5 मैन लैडर मैच में हराकर नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने।

जब वेस ली बैकस्टेज पहुंचे तो शॉन माइकल्स उन्हें बधाई देने के लिए वहां मौजूद थे। बता दें, वेस ली नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने की वजह से काफी भावुक हो गए थे और शॉन माइकल्स ने गले मिलाते हुए उन्हें हिम्मत दी। यह वेस ली की WWE में पहली सिंगल्स टाइटल जीत है।

WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने वेस ली को लेकर दिया बड़ा बयान

I'm so happy Wes Lee wonHe has had such a emotional journey this year and he deserves this title so muchProud of Wes LeeGreat way to open the show#HalloweenHavoc #NXTHalloweenHavoc https://t.co/wzvxAXpbyW

शॉन माइकल्स ने अपने करियर के दौरान काफी सफलता हासिल की थी और इस वजह से उन्हें कंपनी में दिग्गज का दर्जा प्राप्त हो चुका है। शॉन माइकल्स ने हाल ही में रोस्टर में मौजूद उन सुपरस्टार्स के बारे में बात की थी, जिनके साथ मिलकर वो काम करना चाहते हैं। इस दौरान शॉन माइकल्स ने वेस ली का भी नाम लिया।

शॉन माइकल्स ने कहा-

"मैं ब्रॉन ब्रेकर का भी फैन हूं। उनमें कमाल की इनर्जी है और आप उनके साथ रिंग शेयर करना चाहेंगे और देखना चाहेंगे कि आप क्या कर सकते हैं। कार्मेलो हेस, नाथन फ्रेजर और वेस ली भी काफी शानदार हैं।"

चूंकि, वेस ली नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि उनका टाइटल रन फैंस को कितना पसंद आता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment