WWE: पूर्व AEW सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) इन दिनों बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने WWE को जॉइन कर सबको चौंका दिया था। अब NXT क्रिएटिव टीम के सदस्य और दिग्गज रेसलर शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने कार्गिल के साथ पहली मुलाकात के अनुभव को साझा किया है।NXT No Mercy से पूर्व मीडिया से बात करते हुए शॉन माइकल्स ने जेड कार्गिल के WWE जॉइन करने के बारे में बात की। माइकल्स ने कहा:"ये बहुत बड़ी खबर है। आप उन्हें मिले हाइप को देखकर बता सकते हैं कि उनका यहां आने का क्या महत्व है। मैंने उनसे बात की, वो बहुत अच्छी इंसान हैं और युवा होने के साथ टैलेंटेड भी हैं। मैं उन्हें कुछ दिनों तक ट्रेनिंग करते देखने के बाद कह सकता हूं कि वो बहुत मेहनती हैं। वो बेहतरीन रेसलर हैं और उनकी मौजूदगी एक अलग तरह का वातावरण बना देती है।"शॉन माइकल्स ने आगे कहा:"मुझे ऐसा लगता है कि उनकी रेसलिंग वर्ल्ड में एंट्री WWE में आने के लिए ही हुई थी। मैं मानता हूं की उनका भविष्य शानदार रहने वाला है। मैं अगर कहूं कि मेरा उन्हें NXT में लाने का मन नहीं है तो मेरा ऐसा कहना झूठ होगा। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वो खूब सफलता प्राप्त करने वाली हैं। मैं देख पा रहा हूं कि उनका इस कंपनी में अनुभव शानदार रहने वाला है।"WWE में Bianca Belair का सामना करना चाहती हैं Jade Cargillबियांका ब्लेयर पिछले कुछ सालों में WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आई हैं और कई बार विमेंस चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। उनके जेड कार्गिल के साथ मैच को काफी समय से एक ड्रीम मुकाबले की संज्ञा दी जा रही है। View this post on Instagram Instagram Postब्लेयर इस प्रमोशन में 3 बार विमेंस चैंपियन बनी हैं, वहीं जेड कार्गिल ने पिछले साल सबसे पहली AEW TBS चैंपियन बनकर इतिहास रचा था और उनका ये टाइटल रन 508 दिनों तक चला था। दोनों रेसलर्स के पास ताकत की कोई कमी नहीं है और उनकी एथलेटिक एबिलिटी को देखते हुए फैंस के लिए ये मैच धमाकेदार साबित हो सकता है।