Sheamus fails winning title match: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में एक दिग्गज बहुत बड़े मुकाम को हासिल करने से मोहताज रह गए हैं। ऐसा एक 34-वर्षीय स्टार के चलते हुआ है और इसके कारण कई सालों से WWE में काम कर रहे इस सुपरस्टार का सपना टूट गया है। दरअसल, शेमस (Sheamus) और ब्रॉन ब्रेकर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक मैच हो रहा था, जिसमें ब्रेकर अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे।
इस मैच के दौरान हुए एक दखल के चलते आयरिश सुपरस्टार को वह टाइटल जीतने में सफलता नहीं मिली, जिसको वह अब तक WWE में नहीं जीत पाए हैं। लुडविग काइजर WWE Raw में बैकस्टेज थे, जब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर उनके पास आए। उन्होंने कहा कि लुडविग उनके लिए नहीं बोलते हैं और वह अपने लिए नाम बनाने की शुरूआत कर सकते हैं।
इतना सुनना था और लुडविग ने WWE Raw में कुछ समय बाद शेमस और ब्रॉन ब्रेकर के बीच होने वाले मैच को अपना निशाना बनाया। शेमस ने अपने करियर में बस आईसी टाइटल नहीं जीता है और वह आज इसको पूर्व NXT चैंपियन से जीतने का मन बनाकर आए थे। इसको जीतते ही आयरिश सुपरस्टार इतिहास रचते हुए WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाते पर ऐसा नहीं हो सका।
इस मैच में शेमस और ब्रॉन ने विरोधी को चित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। एक ऐसा पल भी आया, जब ब्रॉन ने शेमस पर स्पीयर हिट करने का मन बनाया और वह उसके लिए आगे बढ़ रहे थे। उसी समय लुडविग ने पहले तो ब्रॉन पर हमला कर दिया। इसके चलते मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया। इसके बाद काइजर ने शेमस पर भी हमला करके उनकी हालत खराब कर दी। अब इसके चलते ना सिर्फ इस चैंपियनशिप से जुड़ा हुआ रोमांच बढ़ गया है, बल्कि इम्पीरियम मेंबर के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका है।
WWE में अबतक कौन सी चैंपियनशिप जीत चुके हैं शेमस?
शेमस ने WWE चैंपियनशिप को 3 बार, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को 1 बार, तथा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को 3 बार जीता है। अगर बात करें टैग टीम चैंपियनशिप की तो शेमस ने सिजेरो के साथ मिलकर WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप चार बार तथा WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को एक बार जीता है। अब यह देखना होगा कि क्या शेमस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन पाते हैं, या नहीं।