Sheamus and Gunther: WWE दिग्गज शेमस (Sheamus) ने हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) को लेकर बात की है। उन्होंने इस सुपरस्टार पर निशाना साधा है और बताया है कि अभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर उनकी निगाह टिकी हुई है।
Extreme Rules में ब्रॉलिंग ब्रूट्स और इम्पीरियम के बीच एक मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में शेमस, बुच और रिज हॉलैंड ने जीत दर्ज की। अब इसी चीज़ को लेकर शेमस ने ट्वीट किया है। उन्होंने यहां गुंथर की बेइज्जती की और बताया कि वो SmackDown में टैपआउट कर चुके हैं। साथ ही उन्हें चेतावनी दी। शेमस ने अपने ट्वीट में लिखा:
"यह बात पता होनी चाहिए कि पिछले 24 घंटे में दिख गया है कि द रिंग जनरल (गुंथर) ने चीटिंग करके नीच हरकत की है। पहले सबमिट किया और फिर 3 भूखे डॉग्स ने उनकी हालत खराब कर दी। हाँ, उन्होंने टैपआउट किया था। जो मेरा है, वो मेरा है। (इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल)"
शेमस ने यहां पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के हैशटैग को उपयोग करके बताया है कि अभी गुंथर के साथ उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। उनकी नजरें अभी पूर्व NXT UK सुपरस्टार की चैंपियनशिप पर टिकी हुई है। इस समय लग रहा है कि शेमस को एक और टाइटल शॉट मिलेगा।
शेमस को WWE फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है
शेमस ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया था जहां वो साबित करना चाह रहे थे कि गुंथर ने SmackDown के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दौरान टैपआउट किया था। उन्होंने इसे वोरसेस्टर स्क्रूजॉब नाम भी दे दिया था। शेमस ने बताया था कि WWE रेफरी ने इस चीज़ को मानने से इंकार कर दिया था।
बाद में शेमस ने एक वीडियो पोस्ट की थी जहां कुछ WWE फैंस मिलकर चीला रहे थे "He tapped out!" आपको बता दें कि Clash at the Castle और SmackDown के आखिरी एपिसोड में गुंथर और शेमस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला है। दोनों ही मौकों पर गुंथर की जीत मिली है। अब देखना होगा कि शेमस बदला ले पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।