Bash in Berlin से पहले WWE में 'पसरा मातम', कैंसर की जंग हारा दिग्गज, Triple H की आंखें हुईं नम

WWE
WWE दिग्गज को लेकर आई बुरी खबर (Photo: WWE.com)

WWE Legend Sid Vicious Passes Away: WWE फैंस के लिए Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज सिड विशियस (Sid Vicious) का 63 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया है। सिड ने साल 2017 में अपना अंतिम मैच लड़ा था। प्रोफेशनल रेसलिंग में उन्होंने बहुत नाम कमाया और ढेर सारे प्रशंसक बनाए। इस खबर को सुनने के बाद जरूर WWE सहित पूरे रेसलिंग जगत में मातम पसर गया होगा।

Ad

सिड विशियस ने एक प्रोफेशनल रेसलर के रूप में बहुत कुछ हासिल किया। दो बार वो WWF चैंपियन रहे। इसके अलावा WCW में भी उन्होंने सफलता हासिल की। 25 जून, 2012 को हुए Raw के एपिसोड में वो नज़र आए थे। जहां एक छोटे से मैच में उन्होंने हीथ स्लेटर को हराया था। सिड जब रिंग में आए थे तब फैंस खुशी से उछल पड़े थे।

फेसबुक पर सिड विशियस के बेटे गुन्नार यूडी के अनुसार उनके पिता का कैंसर से लड़ाई के बाद निधन हो गया। उन्होंने बताया कि उनके पिता कई सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे। यूडी ने कहा,

मेरे पिता सिड यूडी की याद में, प्रिय दोस्तों और फैमिली, मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि कई सालों तक कैंसर से जूझने के बाद उनका निधन हो गया। वो बहुत ही दयालु और ताकतवर इंसान थे। उनकी याद हमेशा आएगी। इस क्षति पर शोक मनाते हुए हम आपके विचारों और प्रार्थनाओं की सराहना करते हैं। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।
Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने दी प्रतिक्रिया

सिड विशियस के जाने से रेसलिंग जगत में सन्नाटा छा गया है। सिड कैंसर की जंग को नहीं जीत पाए। उनका इस दुनिया से चले जाना बहुत बड़ा नुकसान है। WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने भी नम आंखों से सिड को खास ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा,

दो बार के WWE चैंपियन। दुनिया के मास्टर और शासक। हमारे बिजनेस में सिड जैसा लुक, तीव्रता और फैंस से जुड़ने की क्षमता है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।

WWE दिग्गज शॉन माइकल्स भी सिड विशियस के निधन पर बहुत दुखी नज़र आए। उन्होंने कहा,

सिड यूडी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। 'द हार्टब्रेक किड' बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। उनका काम आने वाली जनरेशन के लिए हमारे बिजनेस को प्रेरित करेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications