Stephanie McMahon Known Affairs List: WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आई थीं। उन्होंने अपने जीवन में रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी के साथ उस समय काम करना शुरू किया, जब वह महज 12 साल की थीं। उस समय उन्होंने रिसेप्शनिस्ट का काम किया। उसके बाद समय के साथ उनके कई लोगों के साथ रिश्तों की खबर सामने आई है। अब आज हम आपके सामने कुछ ऐसे हैरान करने वाले नाम लाने वाले हैं, जिनके साथ ट्रिपल एच से पहले स्टैफनी का रिलेशन रहा था।
WWE के दौरान और उससे पहले किसके साथ रहा स्टैफनी मैकमैहन का रिलेशन
WWE से पहले हाईस्कूल स्वीटहार्ट के साथ रिलेशन में थीं स्टैफनी मैकमैहन
स्टैफनी मैकमैहन के हाइस्कूल स्वीटहार्ट का नाम आजतक सामने नहीं आया है। यह बात और है कि WWE के साथ काम करने वाले ब्रूस प्रिचार्ड ने अपने पॉडकास्ट Something to Wrestle में बताया कि द बिलियन डॉलर प्रिंसेस हाइस्कूल के दिनों में ही अपना दिल एक लड़के को दे बैठी थीं।
WWE के बाहर बेसबॉल प्लेयर से भी जुड़ चुके हैं स्टैफनी मैकमैहन के दिल के तार
ब्रूस प्रिचार्ड ने Something to Wrestle में बताया कि स्टैफनी मैकमैहन ने 1999 से 2001 तक एक बेसबॉल प्लेयर को भी डेट किया है। विंस मैकमैहन की बेटी के हाईस्कूल स्वीटहार्ट की तरह आजतक इस प्लेयर का नाम, टीम, शहर और मौजूदा स्थिति को लेकर कोई जानकारी फैंस के सामने कभी भी नहीं आई है।
पूर्व WWE सुपरस्टार टेस्ट के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं स्टैफनी मैकमैहन
1999 में टेस्ट और स्टैफनी मैकमैहन एक ऑन-स्क्रीन कपल की तरह काम कर रहे थे। टेस्ट और स्टैफनी की स्टोरी इस समय शेन मैकमैहन के साथ चल रही थी। जब शेन, टेस्ट से 'लव हर और लीव हर' मैच हार गए, तो उसके बाद Raw में स्टैफनी और उनके प्रेमी की टीवी पर शादी होने वाली थी। उसको ट्रिपल एच ने यह कहकर तुड़वा दिया था कि उन्होंने स्टैफनी को ड्रग देकर लॉस वेगास के ड्राइव थ्रू चैपल में शादी कर ली है।
WWE दिग्गज कर्ट एंगल को भी डेट कर चुकी हैं स्टैफनी मैकमैहन
कर्ट एंगल 2000 में एक स्टोरी का हिस्सा थे, जिसमें ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन भी थे। WWE हॉल ऑफ फेमर ने बताया कि विंस मैकमैहन के साथ उनकी दोस्ती के चलते वह साथ आ पाए थे। यह दोनों कई सारे रोमांटिक पलों का हिस्सा टीवी पर थे, जिसमें से एक तब हुआ था जब स्टैफनी मैकमैहन चोटिल थीं और दोनों ने किस किया था।
ट्रिपल एच के साथ रिलेशन और शादी करके अब परिवार संभालती हैं WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन
स्टैफनी मैकमैहन, टेस्ट के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने के बाद ऑन-स्क्रीन हील बन गईं और ट्रिपल एच के साथ जुड़ गईं। उस समय स्टैफनी WWE के बाहर किसी और को डेट कर रही थीं, जबकि ट्रिपल एच और चायना साथ थे। इन दोनों के बीच बाद में प्यार हो गया, तो द गेम ने चायना को छोड़ दिया और स्टैफनी ने भी अपने प्रेमी से ब्रेकअप कर लिया। यह दोनों 25 अक्टूबर 2003 को शादी के बंधन में बंध गए और आज भी साथ हैं।