WWE दिग्गज ने Edge सहित 4 पूर्व चैंपियंस को दिया अपनी वापसी का श्रेय, किया बड़ा खुलासा

ऐज ने Royal Rumble 2020 में रिटायरमेंट से वापसी की थी
ऐज ने Royal Rumble 2020 में रिटायरमेंट से वापसी की थी

WWE: WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने साफ कर दिया है कि वो रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 में रिटायरमेंट से वापसी करते हुए शो के पहले दिन मेन इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हराया था। इस मैच से पहले स्टोन कोल्ड ने कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी लेकिन इसके बावजूद भी यह मैच फैंस को काफी पसंद आया था।

Ad

Out of Character पॉडकास्ट के रयान सैटिन को दिए इंटरव्यू में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इस मैच के बारे में बात की और उन्होंने शेमस, बैकी लिंच, ऐज और ब्रायन डेनियलसन को अपनी वापसी का श्रेय दिया। उन्होंने कहा-

"मैंने मैच के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं की थी। मैं केवल कॉर्डियो कर रहा था। आपके लिए एक टिप है। मैं शेमस को पसंद करता हूं। उनका एक यूट्यूब चैनल है, द सेल्टिक वॉरियर वर्कआउट या जो भी वो इसे कहते हैं। मैं उनके चैनल पर ऐज और ब्रायन डेनियलसन की ट्रेनिंग रूटिन देखी।

उन्होंने आगे कहा-

"बैकी लिंच के कमबैक रूटिन ने मेरी सबसे ज्यादा मदद की। मैंने बैकी के रूटिन को बार-बार किया और खुद के तरीके की खोज की। मैं अपने घर में कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था लेकिन मेरे पास रिंग नहीं था।"

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने हाल ही में खुलासा किया कि केविन ओवेंस का नाम सामने आने के बाद उनके कमबैक के लिए क्रिएटिव आईडिया फाइनल किए गए थे।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने इन-रिंग करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

Ad

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 19 में द रॉक के खिलाफ हारने के बाद रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद ऐसा लगा था कि स्टोन कोल्ड दोबारा कभी मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, उन्होंने WrestleMania 38 में 19 सालों बाद केविन ओवेंस के खिलाफ मैच के जरिए अपनी इन-रिंग वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने कुछ समय पहले भविष्य में एक बार फिर रिंग में वापसी करने को लेकर बात की और उन्होंने कहा-

"कुछ भी संभव है। जब समय सही होगा तो यह दोबारा हो सकता है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications