The Rock: प्रो-रेसलिंग की दुनिया में कई मेगास्टार्स आगे आए हैं, लेकिन उनमें से बेहद कम रेसलर्स ऐसे हैं, जो WWE सुपरस्टार द रॉक (Dwayne "The Rock" Johnson) जैसी स्टार पॉवर रखते हैं। द रॉक आज भी प्रो-रेसलिंग के सबसे फेमस स्टार्स में एक हैं। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई है। इसी कड़ी में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने भी उनकी तारीफ की है।हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने द रॉक को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि द रॉक ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि कैसे प्रोफेशनल रेसलिंग को छोड़कर हॉलीवुड में जगह बनाई जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वो द रॉक का सम्मान भी करते हैं।पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने की द रॉक की तारीफSportskeeda Wrestling@SKWrestling_In our Exclusive Interview with Stone Cold @steveaustinBSR, he told @apter1wrestling about his experience of working with @TheRock!Watch the entire interview: youtu.be/JFJX0Ya8a98#WWE #SCSA #TheRock16222In our Exclusive Interview with Stone Cold @steveaustinBSR, he told @apter1wrestling about his experience of working with @TheRock!Watch the entire interview: youtu.be/JFJX0Ya8a98#WWE #SCSA #TheRock https://t.co/M0gvkmtoebपूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने Sportskeeda के बिल अप्टर को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने द रॉक को लेकर बात की थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने द रॉक की काफी ज्यादा तारीफ की है। उन्होंने कहा है,"सभी लोग अपना-अपना काम कर रहे हैं लेकिन जब भी मैं पीछे देखता हूं तो मुझे सिर्फ द रॉक ही याद आते हैं, जो इस तरह से सफलता हासिल करना चाहते थे। उन्होंने इस सफलता के लिए मेहनत की है। मुझे उनके साथ हुए मुकाबले पसंद हैं। मुझे द रॉक के साथ काम करना भी पसंद था। मुझे उनपर गर्व है। उनकी सफलता को देखकर मैं खुश हूं और इस सफलता के लिए द रॉक ने कड़ी मेहनत की है।"द रॉक की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, "मूवी में वो लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर में होते हैं। उन्होंने कभी भी हॉलीवुड के स्टैंडर्ड्स में खुद को फिट करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने वहां पर खुद की अलग जगह बनाई है। मुझे द रॉक की सबसे अच्छी बात यही लगती है कि उन्होंने हॉलीवुड में जगह बनाने के लिए खुद में कोई बदलाव नहीं किए हैं।"द रॉक इस समय हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो जल्द ही DC की ब्लैक एडम मूवी में नजर आएंगे। इस मूवी में वो एक सुपरहीरो की भूमिका में होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।