"यह क्लासिक मैच था"- WWE दिग्गज ने Roman Reigns और Cody Rhodes के WrestleMania 39 मुकाबले की जमकर की तारीफ

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच को लेकर अपनी राय रखी
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच को लेकर अपनी राय रखी

Stone Cold Steve Austin: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की नाईट 2 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच धमाकेदार मैच हुआ था। इस मेन इवेंट मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। WWE हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने थोड़े समय पहले इस मैच पर प्रतिक्रिया दी।

Sports Illustrated को WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपना इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WrestleMania 39 की नाईट 2 के मेन इवेंट को लेकर बात की। उन्होंने यहां दोनों रेसलर्स की तारीफ की। साथ ही बताया कि यह मैच एकदम परफेक्ट था। उन्होंने कहा,

“मेरे पास एक फाइव-स्टार की स्केल है! ठीक है? मैंने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच पर पूरी तरह दांव लगाया था। मुझे लगता है कि उन्होंने सही काम किया। मैं सोच रहा था कि वो (WWE) इस मैच को किस तरह से बुक करने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने इसे सही तरह से बिल्ड किया। मैंने अपनी पत्नी को बोला था, ‘मुझे लगता है कि वो 30 मिनट्स तक लड़ने वाले हैं।’ वो अंत में 34 मिनट्स तक लड़े और यह एक क्लासिक मैच था। मुझे यह पसंद आया और मैं इसमें एक भी चीज़ नहीं बदलता। मैंने इस मैच के साथ जुड़े कुछ लोगों को टेक्स्ट किया और सिर्फ एक ही शब्द में मैसेज दिया: शानदार!”
youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns को मिली थी बड़ी जीत

2023 के Royal Rumble मैच के दौरान कोडी रोड्स ने अपनी वापसी की थी। उन्होंने इस मुकाबले में जीत दर्ज करके रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच हासिल किया। यह मुकाबला बेहतरीन साबित हुआ। रोड्स को फैंस की ओर से जमकर सपोर्ट मिला और रोमन ने टॉप हील के रूप में प्रभावित किया।

मैच में द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस का साथ देने की कोशिश की। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने मिलकर रोड्स का सपोर्ट किया। अंत में सोलो की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर रोमन ने जीत दर्ज की थी। वो इसी के साथ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन रखने में सफल हो गए थे।

Triple H and Roman Reigns backstage at Wrestlemania 39 🔥 https://t.co/TqIp0NGUZ5

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment