Stone Cold Steve Austin: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के मैच को लेकर अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही थी। हालांकि, दिग्गज ने शो में कोई भी मुकाबला नहीं लड़ा था। अब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने Sports Illustrated के जस्टिन बरासो (Justin Barrasso) को इंटरव्यू दिया है।उन्होंने बातचीत के दौरान WrestleMania 39 में मैच के लिए WWE से हुई मीटिंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही पिछले साल केविन ओवेंस से हुए मुकाबले पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,"मैं WWE के कई लोगों से मिला। हमने मेरे WrestleMania 39 में लड़ने की संभावना को लेकर बात की। मेरे दिमाग में उस समय सबसे बड़ी चीज़ प्रेजेंटेशन थी और मैच किस तरह का रहने वाला है। WrestleMania 38 की बात करें, तो जिस तरह से केविन ओवेंस वाली चीज़ बताई गई थी, मुझे केविन ओवेंस बहुत पंसद हैं लेकिन मैंने उनके साथ काम करने के ऑफर को तीन-चार बार ठुकराया, जबतक क्रिएटिव टीम वो चीज़ नहीं लेकर आई, जो आखिर फैंस को देखने को मिली।" View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज Stone Cold Steve Austin अपने शो से समय नहीं निकाल पाएऑस्टिन ने यह भी बताया कि वो अपने एक शो से समय नहीं निकाल पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि WrestleMania 39 में उन्हें प्रोटेक्ट नहीं किया जाता। ऐसे में उनके लिए जोखिम बढ़ जाता। उन्होंने आगे कहा,"एक प्रॉपर मैच लड़ने के लिए मुझे एकदम सही तरह से शेप में रहना था। मैंने उन्हें (WWE) यही बोला। मैंने बोला, ‘मैं एक शो के प्रोडक्शन पर ध्यान देने वाला हूँ, जिसका नाम Stone Cold Takes on America है। जब तक हमने प्रोडक्शन शुरू नहीं किया, मुझे नहीं पता था कि मेरी जिंदगी कैसी रहेगी। मैं कुछ भी चीज़ पहले से नहीं बोल सकता।’ उस शो को खत्म करने से पहले एक टेक्निकल दिक्कत आ गई। मुझे WrestleMania 38 में काफी ज्यादा प्रोटेक्ट करके रखा गया था। इस बार यह चीज़ नहीं थी और यही सही बात है। जब तक शो खत्म नहीं होता, मैं 'हां' नहीं बोल सकता था।" Wrestling Banana 🍌@WrestleBananaIt's wild to me that almost everyone forgot about Stone Cold vs Kevin Owens. One of the best WrestleMania 38 matches and Steve Austin's first match in 19 years.4258247देखना होगा कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन आगे जाकर WWE में कोई मैच लड़ते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।