Stone Cold Steve Austin & John Cena: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में ट्रिपल एच (Triple H), द रॉक (The Rock) और द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे कई बड़े स्टार्स का सामना किया है। हालांकि, अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो इस समय जॉन सीना (John Cena) के साथ एक मैच चाहते हैं। इन दोनों ही स्टार्स का रिंग में कभी भी सामना नहीं हुआ है।हाल ही में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने Out of Character के रायन सैटिन को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो एक बार जॉन सीना के साथ वर्क करना चाहते हैं। उनकी स्टोरीलाइन में फैंस काफी ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। उनकी ये काबिलियत शानदार है। ऑस्टिन ने आगे बताया कि उन्हें नहीं लगता कि यह ड्रीम मैच कभी होगा। यह फैंस के लिए एक बुरी खबर है। उन्होंने कहा, "जॉन सीना के साथ काम करना सच में शानदार होगा। ये काफी ज्यादा स्पेशल होगा क्योंकि जॉन सीना में कुछ है, जिस वजह से लोग उनके मैचों में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। वो एक स्पेशल टैलेंट हैं। उनके साथ एक शानदार मैच हो सकता है। लेकिन क्या मैच कभी फ्यूचर में होगा तो इसका जवाब 'नहीं' होगा, लेकिन मुझे जॉन सीना काफी ज्यादा पसंद हैं।"One Eyed God@FDN_BRAND“Stone Cold” Steve Austin vs Hulk Hogan | WWE 2K23 DREAM MATCH youtu.be/2j0rkx_k3wk via @YouTube #wwe #wwe2k #wwe2k23 #stonecoldsteveaustin #hulkhogan #wrestlemania #dreammatch #videogames“Stone Cold” Steve Austin vs Hulk Hogan | WWE 2K23 DREAM MATCH youtu.be/2j0rkx_k3wk via @YouTube #wwe #wwe2k #wwe2k23 #stonecoldsteveaustin #hulkhogan #wrestlemania #dreammatch #videogames https://t.co/iBRx9LWUiOWWE WrestleMania 39 में नहीं नज़र आएंगे Stone Cold Steve Austin WWE फैंस WrestleMania 39 को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं लेकिन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो इस बार किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। WrestleMania 38 में वो केविन ओवेंस के खिलाफ रिंग में नज़र आए थे। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी, जिसके बाद फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि वो इस बार भी वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अभी भी WWE उन्हें किसी सैगमेंट का हिस्सा बना सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर वो WrestleMania 39 में वापसी करते हैं, तो WWE उन्हें किस तरह से बुक करता है।WWE on FOX@WWEonFOX @SteveAustinBSR opens up about his return to the ring last year at #WrestleMania and the @WWESheamus-inspired training sessions he did to prepare for the match.@RyanSatin #OutOfCharacter100 #OutOfCharacter597105🐍 @SteveAustinBSR opens up about his return to the ring last year at #WrestleMania and the @WWESheamus-inspired training sessions he did to prepare for the match.@RyanSatin #OutOfCharacter100 #OutOfCharacter https://t.co/a9LlzCr1JaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।