"वो डॉमिनेंट रहेंगे"- WWE दिग्गज ने तीन फेमस Superstars को एक फैक्शन में साथ देखने की संभावना पर दिया बड़ा बयान

..
WWE दिग्गज ने जेड कार्गिल से जुड़े सुझाव पर दी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने जेड कार्गिल से जुड़े सुझाव पर दी प्रतिक्रिया

Jade Cargill: WWE के साथ लगभग 3 महीने पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बावजूद जेड कार्गिल (Jade Cargill) का अभी तक इन-रिंग डेब्यू देखने नहीं मिला है। हाल ही में WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने कार्गिल के बारे में बात की।

हॉल ऑफ फेमर बुकर टी का मानना है कि जेड कार्गिल मेन रोस्टर पर बियांका ब्लेयर और लैश लैजेंड के साथ एक फैक्शन बना सकती हैं। लैजेंड NXT की बहुत ही टैलेंटेड सुपरस्टार हैं, वहीं बियांका ब्लेयर मेन रोस्टर में अपना दम दिखा चुकी है। EST के नाम से मशहूर बियांका ब्लेयर तीन बार की विमेंस चैंपियन हैं।

जेड कार्गिल कई बार WWE प्रोग्रामिंग में तो दिखी थीं लेकिन अभी तक उनका इन-रिंग डेब्यू नहीं हुआ है। Hall of Fame पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में एक फैन ने कार्गिल के फैक्शन बनाने के आईडिया के बारे में बात की, जिसका समर्थन बुकर टी ने भी किया। उन्होंने कहा,

"हां, यह बहुत ही अच्छा सुझाव है। यह गठबंधन अच्छा है। मैं सब कुछ तबाह कर देने वाली किसी चीज़ के बारे में बात कर रहा हूं। मैं इस विषय पर गंभीर हूं। मुझे लगता है कि वो सभी बहुत ही डॉमिनेंट होंगी। आपको बता दूं कि अगर आप उन तीनों (जेड कार्गिल, लैश लैजेंड और बियांका ब्लेयर) को एक साथ ले आएं, तब वो बहुत ही डॉमिनेंट रहेंगी। वो कभी नहीं हारेंगी और उन्हें ना कभी हारना चाहिए। मेरे हिसाब से तो केवल यही एक समस्या है।"

youtube-cover

WWE दिग्गज Booker T ने Jade Cargill के फैक्शन को नकारा

WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी का मानना है कि भले ही जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर और लैश लैजेंड का ग्रुप डॉमिनेंट हो सकता है लेकिन तीनों स्टार्स को इतनी जल्दी एक साथ नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा,

"व्यक्तिगत तौर पर, मैं इतनी जल्दी तीनों स्टार्स को एक साथ नहीं देखना चाहता हूं। मैं उन सभी को एक-दूसरे के खिलाफ भी देखना चाहता हूं। यह मेन इवेंट माफिया की तरह ही है, मुझे मेन इवेंट माफिया पसंद था। यह ग्रुप शानदार था लेकिन मैं सोचता हूं कि हम चूक गए क्योंकि हमारे में से किसी को एक-दूसरे के साथ या खिलाफ काम करने का मौका नहीं मिला था। किसी को मेरे काम को देखने का मौका ही नहीं मिला था, इसलिए मेरे हिसाब से इतनी जल्दी इन टैलेंट्स को एक ग्रुप में रख देना बेकार ही है।"

Quick Links