John Cena: जॉन सीना (John Cena) की गिनती WWE इतिहास के सबसे सफल और महान सुपरस्टार्स में की जाती है और उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गजों का सामना किया और उन्हें हराया भी है। मगर अब महान रेसलर टेड डी बियासी (Ted DiBiase) का कहना है कि अगर उनका जॉन से ड्रीम मैच हुआ होता तो वो उसमें जीत दर्ज कर सकते थे।
ट्विटर पर चल रही #WhatIfWednesday पहल पर टेड डी बियासी ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो रेसलिंग के गोल्डन एरा में हल्क होगन के बजाय John Cena के साथ फिउड का हिस्सा बनना पसंद करते। उन्होंने कहा:
"मैंने अगर हल्क होगन के बजाय जॉन सीना के वर्ल्ड टाइटल को अपना टारगेट बनाया होता तो सोचिए टेड डी बियासी और जॉन सीना के प्रोमो बैटल कितने यादगार होते। मैं बिना कोई संदेह उन्हें हरा देता, लेकिन बड़ा सवाल ये होता कि मुझे जीत कैसे मिलती? एक ऐसे रेसलर को हराना बहुत मुश्किल होता, जिसे मैं देख ही नहीं पाता।"
John Cena ने WWE में आखिरी मैच कब लड़ा था?
हॉलीवुड के सुपरस्टार बनने के बाद John Cena रेसलिंग को बहुत कम समय दे पाए हैं, इसलिए पिछले कुछ सालों में उन्हें बहुत कम मौकों पर मैच लड़ते देखा गया है। मगर एक्टिंग करियर में सफलता के बावजूद 16 बार के WWE चैंपियन का रेसलिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है और वो समय-समय पर वापसी करते रहते हैं।
उनकी स्टार पावर जबरदस्त है, इसलिए उन्हें हॉलीवुड के गढ़, लॉस एंजेलिस में हुए WrestleMania 39 का हिस्सा बनाया गया। इस बड़े इवेंट में उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी। वहीं अपने हीरो को हारता देख, जॉन सीना के फैंस काफी निराश भी नज़र आए।
अब जॉन दोबारा अपने एक्टिंग करियर के बिजी शेड्यूल में व्यस्त हो गए हैं और अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो दोबारा रिंग में कदम कब रखेंगे। मगर इन दिनों फैंस उनके यूट्यूब स्टार लोगन पॉल के साथ मैच की मांग को तूल देने में लगे हुए हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि द चैम्प अपना अगला मैच किसके खिलाफ लड़ेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।