Vince McMahon and Stephanie McMahon: WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने हाल ही में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) और उनकी बेटी स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) के बारे में बात की। लॉन्ग ने दोनों के अंडर काम किया है और उन्हें दोनों के बारे में बहुत अच्छे से पता है। WWE दिग्गज ने Vince McMahon और उनकी बेटी के काम करने के तरीके को लेकर किया खुलासाWrestlePurists@WrestlePuristsIt was conceded that Stephanie and Vince McMahon did have issues in working together as family members Nick Khan was a buffer who kept things smooth between them as well as between Vince and Triple H.- WON2093177It was conceded that Stephanie and Vince McMahon did have issues in working together as family members Nick Khan was a buffer who kept things smooth between them as well as between Vince and Triple H.- WON https://t.co/DrbWjKuOmESportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine शो पर बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने बताया कि विंस और स्टैफनी मैकमैहन किस तरह से बिजनेस को संभालते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों का काम करने का तरीका एक जैसा है। लॉन्ग के अनुसार वो बिजेनस के बारे में सोचते समय निजी चीज़ों को अलग रखते हैं। टेडी लॉन्ग ने कहा कि विंस मैकमैहन को बिलियन डॉलर्स की कंपनी को मैनेज करने का तरीका पता है और यह काफी मुश्किल काम है। दिग्गज ने कहा, "मुझे लगता है कि विंस और स्टैफनी मैकमैहन एक जैसे हैं। वो बिजनेस को लेकर स्ट्रिक्ट हैं। उन्हें किसी से भी दिक्कत नहीं है। वो सभी चीज़ें बिजनेस के आधार पर करते हैं। मुझे यह चीज़ भी समझ नहीं आती है। मैंने एक दिन विंस मैकमैहन को किसी पर चिल्लाते हुए सुना था और मुझे बहुत खराब लगा। मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने यह क्यों किया। जब मैं बिजनेस में आगे बढ़ा, मैंने बिजनेस के बारे में और जाना। मुझे समझ आया कि इस व्यक्ति के पास बिलियन डॉलर की कंपनी है। एक व्यक्ति रिंग में जाकर अगर एक गलत चीज़ टीवी पर बोल देगा, तो सभी चीज़ें खत्म हो जाएंगी।"SmackDown के पूर्व जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग ने यह भी बताया कि विंस मैकमैहन और स्टैफनी दोनों ही किसी से भी सवाल करने में नहीं झिझकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि असल में यह बिजनेस किस चीज़ के बारे में है और मुझे नहीं लगता है कि वो इतने कठोर लोग हैं। अगर आप सही तरह से अपना काम नहीं करेंगे, वो ऐसे व्यक्ति हैं, जो आपको बोलेंगे, 'यह चीज़ इस तरह से काम नहीं करती। यह बिजनेस है। यह एक जॉब है।' मैं इस चीज़ में कुछ गलत नहीं देखता हूँ।"आप नीचे वीडियो में टेडी लॉन्ग का पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।