“मुझे The Bloodline पसंद है”- WWE दिग्गज ने Roman Reigns के फैक्शन की तारीफों के बांधे पुल

द ब्लडलाइन इस समय WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप में से एक हैं
द ब्लडलाइन का काम WWE दिग्गज को पसंद आ रहा है

Teddy Long: द ब्लडलाइन (The Bloodline) इस समय WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप्स में से एक हैं। फैंस भी लगातार द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने भी द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन की तारीफ की है और कहा है कि वो WWE की सबसे जबरदस्त स्टोरीलाइंस में से एक हैं।

हाल ही में WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता से बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोमन रेंस का ये ग्रुप WWE में एटीट्यूड एरा की याद दिला रहा है। उन्होने आगे कहा कि ये WWE हिस्ट्री की सबसे अच्छी स्टोरीलाइंस में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि समय बदल गया है। समय के साथ रेसलिंग में भी बदलाव हुआ है। ये एटीट्यूड एरा जैसा नहीं है। मैं सोचता हूं कि काश हम कभी एक बार फिर से एटीट्यूड एरा में वापस जा सकते। वो शानदार एरा था। हाल ही में मैं शो देख रहा हूं। मुझे द ब्लडलाइन और उनका स्टफ काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। मैं उनकी तुलना एटीट्यूड एरा से नहीं कर रहा हूं क्योंकि ये दोनों ही बिल्कुल अलग है।"

youtube-cover

WWE फैंस पसंद कर रहे हैं The Bloodline की स्टोरीलाइन

बता दें कि द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार इस ग्रुप की स्टोरीलाइन में नए-नए ट्विस्ट आ रहे है। हाल ही में Raw के शो के दौरान जे उसो ने सैमी ज़ेन पर अटैक कर दिया था और एक बार फिर से वो द ब्लडलाइन ग्रुप से जुड़ गए हैं।

That time The Bloodline took over Raw… This tag to Roman Reigns and Big E tho! https://t.co/FrFT5itkhr

Royal Rumble के दौरान जब सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस पर अटैक किया था, तब से जे ग्रुप से अलग थे। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से द ब्लडलाइन को बुक करता है। रोमन रेंस का मैच कोडी रोड्स से चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 39 में होने वाला है। इस मैच के लिए सभी उत्साहित हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment