"WWE को उनका टैलेंट दिख ही गया"- Roman Reigns के साथी के दिग्गज ने बांधे तारीफों के पुल

roman reigns sami zayn
द ब्लडलाइन मेंबर्स रोमन रेंस और सैमी ज़ेन

Sami Zayn: WWE में इस समय द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन दुनिया भर के फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसमें सैमी ज़ेन (Sami Zayn) एक बेहद मुख्य भूमिका निभाते नज़र आए हैं। उनका कैरेक्टर वर्क शानदार रहा है और अब रेसलिंग लैजेंड टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने कहा है कि आखिरकार कंपनी को ज़ेन की असली प्रतिभा नज़र आ ही गई।

ज़ेन के सैगमेंट्स हर हफ्ते अधिक दिलचस्प बनते गए हैं। Sportskeeda Wrestling के साथ बातचीत करते हुए टेडी लॉन्ग ने स्वीकार किया कि वो दुर्भाग्यवश द ब्लडलाइन के पूरे सफर को फॉलो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने सैमी ज़ेन की तारीफ की है।

टेडी लॉन्ग ने कहा:

"मैं द ब्लडलाइन के पूरे सफर को नहीं देख पाया हूं, लेकिन सैमी ज़ेन हमेशा से एक बेहतरीन परफॉर्मर रहे हैं। मुझे एक बार उनके साथ काम करने का मौका मिला था और मैंने उनके साथ हर एक लम्हे को इंजॉय किया। सैमी ज़ेन छुपे हुए टैलेंट की तरह हैं और मैं अब खुश हूं कि किसी को उनके प्रतिभाशाली होने का अहसास हुआ।"

youtube-cover

WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने सैमी ज़ेन के साथ काम करने का अनुभव साझा किया

टेडी लॉन्ग को 7 मई, 2021 के SmackDown एपिसोड में सैमी ज़ेन के साथ काम करने का मौका मिला था। उनका बैकस्टेज द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर के साथ फनी सैगमेंट हुआ, जिसमें ज़ेन ने आईसी टाइटल शॉट की मांग सामने रखी थी।

टेडी ने बताया:

"मैं इतना कह सकता हूं कि वो अच्छे इंसान हैं। वो बहुत मज़ाकिया हैं और सबको हंसाना जानते हैं। इसलिए उनका कैरेक्टर बहुत खास है।"

आपको याद दिला दें कि Survivor Series WarGames में सैमी ने अपने रियल लाइफ फ्रेंड, केविन ओवेंस पर अटैक कर जे उसो का विश्वास हासिल किया था। उसके बाद द ब्लडलाइन मेंबर्स और भी अधिक करीब आ गए हैं। उस इवेंट में द ब्लडलाइन ने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम को मात दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE ने ज़ेन के लिए क्या प्लान बनाए हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल होने वाले Elimination Chaber प्रीमियम लाइव इवेंट में ज़ेन का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links