"मत भूलिए आप कहां से आए हैं" - WrestleMania 39 में John Cena की खराब परफॉर्मेंस के बाद WWE दिग्गज का फूटा गुस्सा

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही थी। बता दें, जॉन सीना को WrestleMania 39 के ओपनिंग मैच में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) को जॉन सीना की इस मैच में परफॉर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने हाल ही में सीना पर निशाना साधा।

बता दें, The Wrestling Time Machine के हालिया एपिसोड में होस्ट मैक डेविस ने बिल एप्टर और टेडी लॉन्ग से जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच के बारे में पूछा। इस बारे में बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने कहा-

"मैं पुराने ख्यालों का हूं और केवल बिजनेस करने में विश्वास करता हूं और मुझे नहीं लगता है कि जॉन सीना ने बिजनेस किया। मुझे नहीं पता लेकिन ऐसा लगता है कि जॉन सीना अपना बचा करियर हॉलीवुड में फिल्में करते हुए बिताना चाहते हैं। मैं यह नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि जॉन सीना का अब रेसलिंग पर पहले जैसा ध्यान है। वो अब फिल्मों के बारे में सोच रहे हैं।"
youtube-cover

टेडी लॉन्ग ने आगे कहा-

"अगर आप कुछ और करना चाहते हैं तो इसमें कुछ भी बुराई नहीं है। अपना करियर आगे बढ़ाए, बेहतर करें, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मत भूलिए आप कहां से आए हैं। अतीत में जब कोई इंसान अपनी पोजिशन छोड़ने वाला होता था तो वो अपनी जगह एक दूसरे इंसान को मजबूत पोजिशन पर छोड़कर जाता था। मुझे लगता है कि वो थ्योरी के साथ बेहतर मैच दे सकते थे क्योंकि मैं उन्हें पहले रिंग में काम करते हुए देख चुका हूं।"

WWE में जॉन सीना की आखिरी सिंगल्स जीत कब आई थी?

John Cena's last televised singles win was back in 2018 against Triple H in Saudi Arabia. https://t.co/EIeMPZaJNF

WWE में जॉन सीना की आखिरी सिंगल्स जीत 5 साल पहले हुए Greatest Royal Rumble इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ आई थी और यह काफी हैरान कर देने वाला है। इसके बाद से ही जॉन सीना WWE में केवल टैग टीम मैचों में जीत हासिल कर पाए हैं। बता दें, जॉन सीना की आखिरी जीत 30 दिसंबर 2022 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान आई थी जहां उन्होंने केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन की टीम को हराया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment