The Undertaker: WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने बड़ा नाम बनाया है। सभी उनका रेसलिंग जगत में सम्मान करते हैं और हाल ही में पूर्व स्मैकडाउन (SmackDown) जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने उनकी जमकर तारीफ की है। अंडरटेकर और टेडी लॉन्ग का रिश्ता बहुत अच्छा रहा है।WWE दिग्गज ने द अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयानMy Mixtapez@mymixtapezThe Undertaker was inducted into the WWE Hall of Fame last night after over 30 years with the company It took 'Taker six minutes to get a single word out due to the fans' chants and emotions getting the better of him 1084178The Undertaker was inducted into the WWE Hall of Fame last night after over 30 years with the company 🐐It took 'Taker six minutes to get a single word out due to the fans' chants and emotions getting the better of him 😢 https://t.co/Px8lqa7craSportskeeda Wrestling के One on One शो पर बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने द अंडरटेकर की तारीफ की। आपको बता दें कि लॉन्ग ने SmackDown ब्रांड में काफी समय तक अंडरटेकर के साथ काम किया था। लॉन्ग ने बताया कि अंडरटेकर बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। साथ ही उन्होंने दिग्गज के संघर्ष को लेकर बात की। उन्होंने कहा,"वो सबसे अच्छे व्यक्तियों में से एक हैं, जिनसे आप मिलना चाहेंगे। मैंने उन्हें उस समय देखा था, जब उन्होंने टेक्सस में करियर की शुरुआत की थी और वो मेम्फिस भी गए थे। वो एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपना समय दिया, बचे हुए पैसे दिए और आज वो जहां हैं, उसके लिए बहुत संघर्ष किया। उन्हें रेसलिंग में प्रमोटर्स ने साथ जोड़ने से इंकार किया। उन्होंने कहा था कि वो कुछ भी नहीं कर पाएंगे और बिल्कुल पैसा नहीं कमा पाएंगे। यह एक शर्म की बात है।"पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर ने आगे बताया कि वो द अंडरटेकर को WWE में सफल देखकर खुश थे क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की थी। साथ ही लॉन्ग ने यह भी कहा कि बातचीत के मामले में वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कहा,"मैं काफी ज्यादा खुश हूँ कि वो WWE में जाने और विंस मैकमैहन के साथ मिलने में सफल रहे, जिससे वो सभी को अपना टैलेंट दिखा पाए और सभी को गलत साबित कर दिया। वो एक शानदार व्यक्ति हैं और यह मेरे लिए बहुत अच्छी चीज़ थी। जैसा मैंने कहा था, वो बहुत ही ज्यादा अच्छे व्यक्ति हैं। आपके पास उनसे अच्छा दोस्त नहीं हो सकता।"आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:टेडी लॉन्ग और द अंडरटेकर ने WWE टीवी पर कई खास पल दिए हैं और उनकी जोड़ी फैंस को हमेशा पसंद आएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।