WWE: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने वापसी करते हुए विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसी चीज़ को लेकर अब WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने बड़ा बयान दिया है। वो शार्लेट की चैंपियनशिप जीत से काफी खुश हैं।WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने Charlotte Flair की चैंपियनशिप जीत पर दी अपनी रायGareth 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿@WWEGarethCharlotte Flair has now held at least 1 championship every year for the last ten.Legend status.30723Charlotte Flair has now held at least 1 championship every year for the last ten.Legend status. https://t.co/6Ome4QuDLiSportskeeda Wrestling के One on One शो पर टेडी लॉन्ग ने बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी रोंडा राउजी को रेसलर के तौर पर नहीं देखा। उन्होंने कहा,"मुझे रोंडा राउजी से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरे लिए वो रेसलिंग करने वाली सुपरस्टार नहीं हैं। वो असल जीवन में काफी अच्छी हैं। मैं उनसे एक WrestleMania में मिला था लेकिन कई बार इस बिजनेस के बारे में कुछ चीज़ें होती हैं। आपके पास वो चीज़ें होनी चाहिए और कई लोगों में पहले से वो चीज़ मौजूद रहती है।"पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग का मानना है कि शायद फ्लेयर का चैंपियनशिप जीतना सही निर्णय था। उनके अनुसार WWE ने बढ़िया काम किया है। उन्होंने कहा,"आप रैंडी ऑर्टन का उदाहरण ले सकते हैं। आप उनके साथ रिंग में उतरेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि उन्हें अपने पिता और दादा से टैलेंट विरासत में मिला है। शार्लेट फ्लेयर ने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है। जैसा मैंने कहा था, इसी वजह से उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को चैंपियनशिप देकर अच्छा काम किया। आप इससे अच्छा निर्णय नहीं ले सकते हैं। आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:रोंडा राउजी और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस शानदार मुकाबले में रोंडा टाइटल रिटेन करने में सफल रही थीं। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने राउजी को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया और कुछ ही मिनट्स में उन्हें बड़ी जीत मिली। शार्लेट फ्लेयर ने सभी को चौंकाते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। अब देखना होगा कि वो बतौर चैंपियन किस तरह का प्रदर्शन करती हैं। फैंस इनसे अब एक लंबे टाइटल रन की उम्मीद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।