"उन्हें The Usos के पिता की वापसी करानी चाहिए" -WWE दिग्गज ने The Bloodline को टूटने से बचाने के लिए दिया अनोखा आईडिया

जिमी उसो, पॉल हेमन और रोमन रेंस
जिमी उसो, पॉल हेमन और रोमन रेंस

The Bloodline: WWE हॉल ऑफ फेमर टेेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के फैक्शन द ब्लडलाइन (The Bloodline) में मौजूदा समय में जारी उथल-पुथल के बारे में बात की। सैमी ज़ेन के द ब्लडलाइन से बाहर निकाले जाने के बाद जे उसो (Jey Uso) ने भी इस फैक्शन का साथ छोड़ दिया था। अभी तक रोमन रेंस की जे उसो को द ब्लडलाइन में वापस लाने की हर कोशिश नाकाम रही है।

WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने हाल ही Road Trip After Hours पॉडकास्ट पर द उसोज़ के पिता रिकीशी को द ब्लडलाइन में शामिल करने की बात कही। टेडी लॉन्ग ने कहा-

"मुझे लगता है कि उन्हें रिकीशी की वापसी कराने की जरूरत है। रिकीशी असली पिता है। उन्हें कुछ बनावटी दिखाने की जरूरत नहीं होगी। अपने बच्चों को उनके पिता ही सही रास्ता दिखा सकते हैं। इस वक्त उनके बच्चे मुश्किल में फंस चुके हैं और उन्हें नहीं पता है कि क्या करना चाहिए। इसलिए अब रिकीशी को आगे आने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा होगा।"
youtube-cover

सैमी ज़ेन ने WWE SmackDown में दो ब्लडलाइन मेंबर्स का बुरा हाल कर दिया था

On #SmackDown, Solo Sikoa defeated Sami Zayn, thanks to some assistance from Jimmy Uso. Post-match, Jimmy & Solo tried to take out Sami, but Sami managed to turn the tables and escape through the crowd.#WWE https://t.co/V6qzpp9aTo

SmackDown के आखिरी एपिसोड में सैमी ज़ेन ने सिंगल्स मुकाबले में सोलो सिकोआ का सामना किया था। इस मैच में सोलो सिकोआ ने जिमी उसो की मदद से सैमी ज़ेन को हराया था। मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने रोमन रेंस के ऑर्डर को फॉलो करते हुए सैमी ज़ेन का बुरा हाल करने की कोशिश की थी।

हालांकि, सैमी ज़ेन ने स्टील चेयर की मदद से खुद को हमले से बचा लिया था। इसके बाद सोलो सिकोआ ने सैमी ज़ेन का पीछा करने की कोशिश की थी। हालांकि, सैमी ज़ेन क्राउड के बीच से होते हुए वहां से चले गए थे। अब इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन का जिमी उसो के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment