WWE WrestleMania में Roman Reigns vs The Rock मैच क्यों नहीं होना चाहिए? दिग्गज ने अहम कारण का किया खुलासा 

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
क्या WWE WrestleMania में होगा यह मैच?

WWE: पूर्व WWE चैंपियन द रॉक (The Rock) ने हाल में ही कंपनी में वापसी की है। उनके रिटर्न के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रेसलमेनिया 40 (WrestleMania 40) में उनके और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच मुकाबला हो सकता है। इस ड्रीम मैच को लेकर एरिक बिशफ (Eric Bischoff) ने एक बड़ा बयान दिया है।

द रॉक ने Raw के एपिसोड के दौरान अपने प्रोमो में कहा था कि वो हेड ऑफ़ टेबल का जिक्र किया था। उनके इस प्रोमो के बाद फैंस इस ड्रीम मैच को लेकर फिर से बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ ने इस महा-मुकाबले को लेकर कहा है कि द रॉक को रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania में नहीं बल्कि Elimination Chamber में लड़ना चाहिए। ये बिजनेस के लिए भी काफी अच्छा रहेगा। इस ड्रीम मैच को लेकर उन्होंने कहा,

"अगर द रॉक WrestleMania से पहले पर्थ में नजर आते हैं तो सभी लोग इसकी बात करेंगे। इसकी हेडलाइंस पूरी दुनिया में बनेगी और फ्यूचर में इसका फायदा WWE को भी होगा। इससे इंटरनेशनल मार्केट में भी WWE को और ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा इवेंट में उनके पास एक बेहतर मैच कार्ड भी होगा।"

The Rock के WWE में फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया सामने

डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Radio के हालिया एडिशन में जानकारी देते हुए कि Raw में द रॉक को एक अहम कारण की वजह से लाया गया है। उन्होंने कहा कि WWE इस समय उनके और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन को शुरू करना चाहता है। WWE इससे पहले WrestleMania 38 और 39 में रोमन रेंस vs द रॉक मैच को बुक करना चाहता था, लेकिन किसी कारण की वजह से ये मैच नहीं हो पाया था। ऐसे में WWE इस मैच को अब बुक करना चाहता है।

द रॉक के Raw में किये गए प्रोमो के बाद रोमन रेंस ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने एक हंसते हुए इमोजी को शेयर किया था। देखना होगा कि क्या इस साल दोनों दिग्गजों के बीच यह मैच होता है या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications