81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले WWE दिग्गज के निधन का कारण आखिरकार आया सामने, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर को लेकर आई बड़ी खबर
WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर को लेकर आई बड़ी खबर

Iron Sheik: WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर आयरन शेख (Iron Sheik) ने 81 साल की उम्र में दुनिया को पिछले महीने अलविदा कह दिया था। 7 जून, 2023 को उनका निधन हुआ था। उस समय उनकी मौत का कारण नहीं बताया गया था, लेकिन अब यह सामने आ गया है।

शेख एक सच्चे WWE दिग्गज थे। कंपनी में उनके कुछ शानदार पल रहे थे, जिनमें से कुछ हल्क होगन के साथ थे। दोनों की राइवलरी को फैंस आज भी याद करते हैं। अपने करियर में उन्होंने एक बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल और एक बार निकोलाई वोल्कॉफ के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। उन्हें साल 2005 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने शेख के निधन की खबर सबसे पहले दी थी। टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने द आयरन शेख का डेथ सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। सर्टिफिकेट में कहा गया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ। अपने निधन से पहले दिग्गज को कंजेस्टिव हार्ट फेलियर के साथ-साथ उच्च रक्तचाप का भी सामना करना पड़ा, जिससे मौत का तरीका स्वाभाविक माना गया।

WWE हॉल ऑफ फेमर आयरन शेख का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम

शेख का जन्म 15 मार्च 1942 को ईरान में हुआ था। WWE इतिहास में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले एक मात्र ईरानी मूल के रेसलर शेख थे। उन्होंने ईरान की आर्मी में भी अपनी सेवाएं प्रदान की थीं। साल 1979 में आयरन शेख ने WWF (आज WWE) में डेब्यू किया था। वो कुछ बड़ी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।

शेख ने अपने छोटे से करियर में रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया था। फैंस ने उन्हें बहुत प्यार दिया। रिंग में उनके मूव्स और तगड़ा एक्शन सभी को पसंद था। आज भी फैंस उनके रेसलिंग स्किल को बहुत याद करते हैं। हल्क होगन के अलावा भी कई दिग्गजों के साथ शेख की राइवलरी रहीं थी। तगड़े मैच उन्होंने लड़े थे और वहीं से ही शेख का रेसलिंंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हो बन गया था।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now