WWE दिग्गज The Rock ने 2022 में कितनी फिल्मों और शोज़ में काम किया है?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक हॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं
WWE दिग्गज द रॉक हॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं

The Rock: WWE दिग्गज ड्वेन "द रॉक" जॉनसन (Dwayne "The Rock" Johnson) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम कमा चुके हैं और इस समय हॉलीवुड में रहते हुए अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। 2022 में द रॉक कई सारी फिल्मों और टीवी शोज़ का हिस्सा रहे हैं। यह उनके लिए एक शानदार साल था और उनकी सफल फिल्मों की स्ट्रीक भी जारी रही।

Ad

WWE दिग्गज द रॉक ने 2022 में कितनी फिल्म और शोज़ में काम किया है?

youtube-cover
Ad

2020 में द रॉक ने कुछ खास नहीं किया। उन्होंने 2021 में तीन फिल्मों में काम किया था और वो दो टीवी शोज़ का भी हिस्सा रहे थे। इससे उन्हें 2022 में जबरदस्त मोमेंटम मिला और यह उनके लिए एक तगड़ा साल साबित हुआ। आपको बता दें कि द रॉक सिर्फ एक ही फिल्म Black Adam में भी काम करते, तो भी यह साल जबरदस्त रहता क्योंकि मूवी बहुत ज्यादा हिट हुई।

आपको बता दें कि ड्वेन जॉनसन दो फिल्मों में नज़र आए हैं। साथ ही उन्होंने एक टीवी शो में भी काम किया है। 2022 में रॉक ने Black Adam और DC League of Super-Pets में काम किया है। साथ ही WWE दिग्गज दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर भी रहे हैं। उन्होंने DC की फिल्म के लिए वॉइस-एक्टिंग की थी।

youtube-cover
Ad

द रॉक द्वारा सिर्फ एक बड़ा टीवी शो रिलीज हुआ है। असल में वो Young Rock शो के वाचक (नैरेटर), प्रोड्यूसर और क्रिएटर हैं। असल में यह उनके बचपन के दिनों की कहानियों पर आधारित है और वो धीरे-धीरे अपने सफर को इस शो में दिखाते हैं। देखा जाए तो द रॉक अगर इसी तरह से आगे काम करते रहे, तो 2023 भी उनके लिए धमाकेदार रह सकता है।

आपको बता दें कि 2023 में शायद रॉक फिल्मों की ओर कम ध्यान लगाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच लड़ने के लिए वो वापसी कर सकते हैं। फैंस लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। अभी सभी फैंस की इच्छा पूरी हो सकती है। कई बार WWE दिग्गज ने ट्राइबल चीफ के खिलाफ लड़ने के संकेत दिए हैं।

सालों से इस मैच की मांग WWE फैंस कर रहे हैं। हालांकि, रॉक के पास फिल्मों से हटकर समय की कमी है और इसी वजह से अभी तक यह मैच नहीं हो पाया है। आगे जाकर उनके लिए चीज़ें जरूर बदल सकती हैं और WrestleMania 39 में ड्रीम मैच हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications