WWE को एक खेल का दर्जा ना देकर इसे एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड कहा जाता है। यह बात गलत भी नहीं है क्योंकि कंपनी के सुपरस्टार्स स्क्रिप्ट के अनुसार ही तो फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। इसलिए रेसलर्स की इन-रिंग स्किल्स ही नहीं बल्कि एक्टिंग स्किल्स भी बहुत अच्छी होनी चाहिए।एक्टिंग स्किल्स अच्छी होने के कारण कई WWE सुपरस्टार्स फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं और उनमें से कई रेसलर्स अब हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स भी बन चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम द रॉक का भी है, जो अभी तक Jumanji और Fast & Furious जैसी आइकॉनिक मूवी सीरीज में भी काम कर चुके हैं।Dwayne Johnson@TheRockIt’s about drive, it’s about power. #westayhungrywedevour twitter.com/NBCSports/stat…NBC Sports@NBCSportsFor @TheRock, it was always about drive, and about power.🥊5:20 AM · Dec 16, 20215542400For @TheRock, it was always about drive, and about power.🥊 https://t.co/6Ei4b3Ips5It’s about drive, it’s about power. #westayhungrywedevour twitter.com/NBCSports/stat…द रॉक के WWE में भी फैंस मौजूद हैं, जो उनकी सभी फिल्मों को देखते आए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं द रॉक की उन 3 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने रिलीज़ होने के बाद पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की थी।#)WWE दिग्गज की फेट ऑफ द फ्यूरियस - 59.79 करोड़ रुपयेIGN@IGNThe Rock only agreed to be in The Fate of the Furious if he didn’t have any scenes with Vin Diesel, according to a new interview. bit.ly/3lzPJM73:01 AM · Oct 13, 20213023188The Rock only agreed to be in The Fate of the Furious if he didn’t have any scenes with Vin Diesel, according to a new interview. bit.ly/3lzPJM7 https://t.co/GwHWGuOX87WWE दिग्गज द रॉक ने 'Fast & Furious' सीरीज की किसी फिल्म में पहली बार काम फास्ट फाइव में किया, जो साल 2011 में रिलीज़ हुई थी। उसके बाद वो कई बार इस सीरीज की मूवीज़ में नजर आए, इन्हीं में से 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' भी एक रही जिसे 2017 में रिलीज़ किया गया था। पूर्व WWE चैंपियन ने फिल्म में DSS एजेंट ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया।यह फिल्म भारत में 12 अप्रैल 2017 के दिन रिलीज़ हुई, जिसकी पहले हफ्ते की कमाई को देख आप चौंक उठेंगे। फिल्म ने भारत में पर्दे पर उतरने के बाद पहले हफ्ते 59.79 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं Fast & Furious सीरीज के इस आठवें पार्ट की दुनिया भर से होने वाली कमाई की बात करें तो इसने फिल्म निर्माताओं को 1 बिलियन यूएस डॉलर्स से भी अधिक पैसे कमा कर दिए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।