WWE को दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन कहा जाता है, जो भी रेसलर विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में जगह बना लेते है उसकी लोकप्रियता भी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ने लगती है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) जैसे नामी लोगों को WWE के कारण ही फेम मिलना शुरू हुआ था।इस दौरान द रॉक, जॉन और बतिस्ता (Batista) जैसे नामी प्रो रेसलर्स ने फिल्मी दुनिया में भी बहुत नाम कमाया है और रॉक की गिनती अब दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में भी की जाने लगी है। 'द पीपल्स चैंपियन' ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन मूवीज़ में काम किया है।उनकी कुछ फिल्में फैंस को बहुत पसंद आईं, लेकिन कुछ ऐसी भी रहीं जिन्हें बहुत खराब रिव्यू और रेटिंग मिली हुई हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम द रॉक के करियर की ऐसी 5 सबसे खराब फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें शायद आप नहीं देखना चाहेंगे और साथ ही उनकी IMDB रेटिंग से भी अवगत कराएंगे।5) WWE दिग्गज द रॉक की साउथलैंड टेल्स - IMDB रेटिंग (5.4)VICE@VICEThe Rock running for president? ‘Southland Tales’ was exactly 10 years ahead of its time: bit.ly/2qSJDIs11:57 AM · May 23, 20175216The Rock running for president? ‘Southland Tales’ was exactly 10 years ahead of its time: bit.ly/2qSJDIs https://t.co/0wIOYPzkwpसाउथलैंड टेल्स साल 2006 में आई एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके अलावा जस्टिन टिम्बरलेक और साराह मिशेल जैसे नामी एक्टर्स ने काम किया था। उस समय रॉक फिल्मी दुनिया में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उससे कुछ समय पहले ही उन्होंने WWE को छोड़ा था।Den Of Geek UK@denofgeekOur ongoing examination of The Rock's film career lands at Southland Tales & his Raw comeback denofgeek.com/movies/the-roc… http://t.co/0mGJBYMnmG5:33 AM · Nov 10, 201452Our ongoing examination of The Rock's film career lands at Southland Tales & his Raw comeback denofgeek.com/movies/the-roc… http://t.co/0mGJBYMnmGइस फिल्म में पूर्व WWE चैंपियन ने बॉक्सर सैंटारोस नामक किरदार निभाया था। इस फिल्म को IMDB पर 5.4 की रेटिंग मिली हुई है, जिससे साफ पता चलता है कि मूवी को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। यहां तक कि फैंस ने रॉक के किरदार की खूब आलोचना भी की थी, वहीं मूवी को लोगों ने उनके जीवन की सबसे खराब फिल्मों में से एक बताया था।