"नुकसान भुगतना पड़ेगा"- WWE दिग्गज The Rock का पूर्व चैंपियन पर फूटा गुस्सा, वीडियो डालते हुए हालत खराब करने का किया दावा

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक ने कोडी रोड्स पर साधा निशाना
WWE दिग्गज द रॉक ने कोडी रोड्स पर साधा निशाना

The Rock & Cody Rhodes: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने थोड़े समय पहले सोशल मीडिया पर एक लंबी वीडियो पोस्ट की। उन्होंने यहां कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की बेइज्जती की और उनकी हालत खराब करने का दावा किया। उन्होंने बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर ने फैंस से इतिहास का सबसे बड़ा मैच छीन लिया।

गुस्से में दिख रहे द रॉक ने वीडियो में कहा,

“कोडी रोड्स, आपने द रॉक से एक चीज़ छीन ली है। आपने मेरे परिवार का मजाक बनाया। आपने रोमन रेंस और उन लाखों लोगों से WrestleMania इतिहास का सबसे बड़ा मेन इवेंट ले लिया, जो यह मैच देखना चाहते थे। अब आपको इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा।”

द रॉक ने कोडी रोड्स और उनकी स्टोरी का मजाक बनाते हुए कहा,

“कोडी रोड्स, मैं अपने दिल से यह बताना चाहता हूं कि मुझे आपकी स्टोरी से कोई मतलब नहीं है।!”

WWE दिग्गज The Rock ने Cody Rhodes पर थप्पड़ जड़ने को लेकर चुप्पी तोड़ी

द रॉक ने WrestleMania किकऑफ इवेंट में हुए घटनाक्रम पर बात की। उन्होंने कहा,

“आपने रोमन रेंस के आने का इंतजार किया और इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वो द रॉक का सामना करेंगे। बाद में मैं वहां गया और हमने पूरा फैमिली ट्री दिखाया। हमने साबित किया कि हम प्रोफेशनल रेसलिंग और इस स्पोर्ट्स की दुनिया का सबसे डॉमिनेंट परिवार हैं। मैंने इतिहास का सबसे बड़ा मैच लड़ने के लिए रोमन रेंस का चैलेंज स्वीकारा। आपने क्या किया? आप बीच में आए और दखल दिया।”

पीपल्स चैंपियन ने आगे कहा,

“आपने (कोडी रोड्स) कहा कि यह सब बकवास है। अगर आपको ऐसा लगता है, तो मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। आपको भी पता है कि आपने कहां गलती कर दी। आपने मेरे परिवार के बारे में बात की। कोडी क्राईबेबीज बोलते हैं कि आपने ऐसा नहीं किया। आप (फैंस) सभी को अपना मुंह बंद रखना चाहिए। आपने (कोडी रोड्स) मेरे परिवार के बारे में बकवास बातें की। बाद में आपने रोमन रेंस के दादा और मेरे दादा हाई चीफ पीटर मैविया के बारे में बोला। कोडी रोड्स, मैंने आपके साथ वही किया, जो मैं लाखों बार आपके मुंह के साथ करता। इसके बाद क्या हुआ? द रॉक ने पूरी दुनिया के सामने आपका मजाक बनाया। मैंने आपके ऊपर थप्पड़ जड़ दिया।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now