WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) इस वक्त हॉलीवुड में बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं। देखा जाए तो WWE छोड़कर हॉलीवुड में करियर बनाने के बाद से ही द रॉक कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें, कुछ ही समय पहले द रॉक की एक नई फिल्म ब्लैक एडम (Black Adam) का ट्रेलर जारी हुआ है। द रॉक इस मूवी में ब्लैक एडम का किरदार निभाने जा रहे हैं और यह एक सुपरहीरो कैरेक्टर है।यह DC यूनिवर्स की फिल्म है और इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही बड़ी संख्या में दर्शक इस ट्रेलर को देख चुके हैं। WWE फैंस के साथ-साथ आम दर्शक भी द रॉक की ब्लैक एडम मूवी को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि यह फिल्म रिलीज होने के बाद दुनिया भर के फैंस को कितना पसंद आती है।WWE WrestleMania 39 में द रॉक vs रोमन रेंस का मैच देखने को मिल सकता हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_As per this report, @WWERomanReigns vs. @TheRock is now a huge possibility!#WWE #WWERaw #RomanReigns #TheRock@HeymanHustle2544344As per this report, @WWERomanReigns vs. @TheRock is now a huge possibility!#WWE #WWERaw #RomanReigns #TheRock@HeymanHustle https://t.co/UsCmXjkEM3WWE में अगले साल WrestleMania में द रॉक और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच होने की संभावना काफी बढ़ गई है। बता दें, द रॉक के जीवन पर बनी टीवी सीरीज में भी रोमन रेंस vs द रॉक मैच को WrestleMania में कराने के संकेत दिए गए थे। यही नहीं, कहा जा रहा है कि अगले साल द रॉक का शेड्यूल काफी कम बिजी रहने वाला है और वो कोई भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने वाले हैं।इस वजह से द रॉक vs रोमन रेंस के ड्रीम मैच के होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच WWE में पिछले कुछ सालों में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।