WWE: WWE के इतिहास में ऐसे कई रेसलर्स रहे हैं जिन्होंने खूब फेम हासिल करने के बाद हॉलीवुड में एक सफल करियर बनाया है। इनमें एक नाम द रॉक (The Rock) का भी है। अब उन्होंने 6 सालों बाद Fast & Furious फ्रैंचाइज़ी में वापसी को लेकर खास प्रतिक्रिया दी है।
कुछ समय पहले Fast X को दुनिया भर में रिलीज़ किया गया था, जिसमें The Rock को पोस्ट क्रेडिट सीन में ल्यूक हॉब्स किरदार में वापस देखा गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी विन डीज़ल के साथ दुश्मनी अब समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा:
"मैं Fast & Furious की अगली फिल्म में वापस आ रहा हूं, जहां Fast X: Part II एक नई कहानी बयां कर रहा होगा। अब मैंने और डीज़ल ने अपनी दुश्मनी को पीछे छोड़ दिया है। हम अब भाईचारे को बढ़ावा देकर समस्याओं को सुलझाएंगे और फ्रैंचाइज़ी समेत फैंस और कैरेक्टर्स का भी पूरा ध्यान रखेंगे।"
आपको याद दिला दें कि साल 2018 में Fast & Furious सीरीज ने 'Hobbs & Shaw' फिल्म रिलीज़ की थी, जिसे द रॉक और विन डीज़ल की लड़ाई के बाद बनाया गया था। द रॉक ने इसमें जेसन स्टेथम के साथ काम किया और इसी फिल्म में रोमन रेंस ने भी अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था।
एक और WWE सुपरस्टार Fast & Furious फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है
द रॉक के इस फ्रैंचाइज़ी को छोड़ने के बाद विन डीज़ल ने जॉन सीना के रूप में एक अन्य WWE सुपरस्टार का Fast & Furious सीरीज में डेब्यू करवाया था। जॉन ने सीरीज के नौवें पार्ट में जैकब टोरेटो का किरदार निभाया था। जॉन सीना को सीरीज की हालिया फिल्म, Fast X में भी देखा गया।
पिछले कुछ समय में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि Fast & Furious सीरीज का अंत किया जा रहा है। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज की आखिरी 2 फिल्मों में द चैम्प को कोई किरदार दिया जाता है या नहीं। वहीं WWE की बात करें तो अभी तक द रॉक और जॉन सीना की वापसी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।