WWE दिग्गज Rock के साथ काम कर चुके पूर्व स्टार का निधन, 75 साल के एक और रेसलर ने कहा दुनिया को अलविदा

WWE रिंग से दूर दो दिग्गजों ने दुनिया में आखिरी सांस ली (Photo: WWE.com)
WWE रिंग से दूर दो दिग्गजों ने दुनिया में आखिरी सांस ली (Photo: WWE.com)

Two Wrestlers Passed Away: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) के साथ काम करने वाले एक पूर्व रेसलर स्कॉट एल. श्वार्ट्ज़ (Scott L. Schwartz) ने 26 नवंबर 2024 को अंतिम सांस ले ली है। इसके साथ ही एक और परफॉर्मर द माइटी इन्यू ने भी 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। स्कॉट जहां हॉलीवुड में स्टंटमैन का काम भी करते थे तो वहीं इन्यू ने जापानी रेसलिंग में काफी धमाल मचाया हुआ था। उन्होंने 1960 में रेसलिंग में कदम रखा लेकिन उन्हें 1981 से 2000 के बीच All Japan Pro Wrestling में उनके समय के लिए जाना जाता है।

स्कॉट को WWE हॉल ऑफ फेमर वॉल्टर "किलर" कोवास्की ने ट्रेन किया था और इसके बाद उन्होंने नॉर्थ ईस्ट रीजन में "द इजरायली कमांडो" जोशुआ बेन-गुरियन और जायंट डेविड के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें द ओशियंस इलेवन, ट्वेल्व और थर्टीन में बुलडॉग द ब्रूजर का किरदार शामिल है। वह WWE दिग्गज द रॉक की फिल्म द स्कॉर्पियन किंग में भी काम कर चुके थे।

द माइटी इन्यू ने IWA के साथ काम किया और उन्होंने IWA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए WWE हॉल ऑफ फेमर सुपरस्टार बिली ग्रैहम को भी हराया था। उन्होंने All Japan Pro Wrestling में खुद को जूनियर हैवीवेट डिवीजन का अहम हिस्सा बना लिया था और NWA इंटरनेशनल जूनियर हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चावो गुरेरो सीनियर को हराया था।

1997 में रिटायरमेंट के बाद वह 2000 में Pro Wrestling NOAH में एक रेफरी के तौर पर 2010 तक काम करते रहे। उन्होंने 2015 में AJPW में वापसी की और 2023 में अपना आखिरी मैच लड़ा था। PWInsider ने बताया कि इन्यू का देहांत 27 नवंबर 2024 को 75 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था।

youtube-cover

WWE से दूर WrestleUnion प्रमोटर ने स्कॉट एल. श्वार्ट्ज को किया याद

सैल कॉर्नेट ने स्कॉट एल. श्वार्ट्ज को याद किया और कहा कि वह शानदार इंसान थे। उन्होंने कहा कि वह तीस साल तक एक्टर थे और सैल ने उनसे मिलने के पलों को याद किया। उनका मानना था कि स्कॉट बहुत जल्दी चले गए। सैल ने स्कॉट की स्माइल की बात की और उन पलों का ध्यान किया. जब वह दोनों मार्क टेंडलर के लिए साथ में शो किया करते थे।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications