WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी मां को गिफ्ट दे रहे हैं। रॉक कई प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और वह काफी व्यस्त रहते हैं। वह विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के पुराने प्रोजेक्ट XFL का हिस्सा होने के साथ ही उन्होंने यंग रॉक के फाइनल सीजन में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने एक नई फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है।इन सबके बीच उनके WWE में वापसी की खबरें भी लगातार आती रहती हैं। अब रॉक ने अपने इन सभी प्रोजेक्ट से मिलने वाली सफलता का जश्न मनाया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी मां के लिए नया घर खरीद रहे हैं।उन्होंने लिखा, मैंने अपनी मां को नया घर खरीदकर सरप्राइज दिया है। मुझे और मेरी डिजाइन टीम को इसे तैयार करने में आठ हफ्ते का समय लगा है और अब वह वहां अपने फ्रंट डोर से पहली बार वॉक कर सकती है और उन्होंने जो कुछ भी देखा है वह सब एकदम नया है और पूरी तरह से सरप्राइज है। View this post on Instagram Instagram PostWWE में आखिरी बार कब दिखे थे द रॉक?द रॉक को आखिरी बार WWE में अक्टूबर 2019 में देखा गया था। उन्होंने SmackDown के एक एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। WWE के ब्लू ब्रांड के शो की 20वीं सालगिरह पर द रॉक और बैकी लिंच ने बैरन कॉर्बिन के साथ फाइट की थी। जब कॉर्बिन को हराकर बाहर कर दिया गया था उसके बाद द मैन और रॉक ने मिलकर जश्न मनाया था।Dwayne Johnson@TheRockThank you man for the kind words. Like me, our entire #BlackAdam team is very passionate and hungry. We get one shot at recalibrating a long standing paradigm and stop operating out of fear. Give the fans what they want, have fun and f*cking go it.BlackAdamJune 8th LFG. twitter.com/barrychou_/sta…Barry Chou@BarryChou_THREE DAYS till the world gets to see the blood, sweat and tears you have put in #BlackAdam, @TheRock! Super excited for the World Premiere Trailer on JUNE 8th! I just absolutely love your passion and work ethic! #ManInBlack #JSA 2147203THREE DAYS till the world gets to see the blood, sweat and tears you have put in #BlackAdam, @TheRock! Super excited for the World Premiere Trailer on JUNE 8th! I just absolutely love your passion and work ethic! #ManInBlack #JSA 👊⚡️💪 https://t.co/kn3KzWWw7KThank you man for the kind words. Like me, our entire #BlackAdam team is very passionate and hungry. We get one shot at recalibrating a long standing paradigm and stop operating out of fear. Give the fans what they want, have fun and f*cking go it.BlackAdam⚡️June 8th LFG. twitter.com/barrychou_/sta…इस बात की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं कि द रॉक अपने कजिन रोमन रेंस का सामना करने के लिए रिंग में वापसी जरूर करेंगे। हालांकि, इस मामले में अब तक WWE या फिर द रॉक की ओर से कोई फाइनल प्रतिक्रिया नहीं आई है। यदि रॉक ने दोबारा रिंग में वापसी करने की कोशिश की तो फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि वह रिंग में कैसा प्रदर्शन करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।