"हम इससे आगे बढ़ रहे हैं"- WWE दिग्गज ने अपनी फिल्म को लेकर दिया बहुत बड़ा अपडेट, फैंस के लिए बुरी खबर?

..
द रॉक हैं DC यूनिवर्स के ब्लैक एडम
द रॉक हैं DC यूनिवर्स के ब्लैक एडम

The Rock: WWE मेगास्टार और टॉप हॉलीवुड एक्टर ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन (Dwayne 'The Rock' Johnson) की मूवी ब्लैक एडम (Black Adam) अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह मूवी सभी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतरी। हाल ही में DC के टॉप मैनेजमेंट में हुए कुछ बदलाव का असर रॉक पर भी हुआ है। Black Adam का दूसरा पार्ट बनने की संभावना बहुत कम है।

लंबे समय से फैंस द रॉक को Black Adam के रूप में बड़ी स्क्रीन में देखना चाहते थे। भले ही फैंस से मूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन इसके बावजूद भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। इसी कारण स्टूडियो इस फ्रेंचाइजी के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर हो गया है।

कई आरोपों, कमाई के गलत आंकड़ों और जेम्स गन के साथ तनातनी के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने DC के नए हेड के साथ हुई बातचीत के बाद इस मूवी के बारे में इंस्टाग्राम पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि शायद इस कैरेक्टर के रूप में फिर से उनकी मूवी नहीं दिखे। अगर ऐसा होता है, तो यह फैंस के लिए बुरी खबर होगी। उन्होंने कहा,

"सभी के प्यार और स्नेह के लिए आभारी हूँ। हम सभी ने अपना बेस्ट दिया, जिसके कारण यह अच्छी मूवी बन पाई। अब हम इससे आगे बढ़ रहे हैं।"

द रॉक WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ संभावित मैच के लिए वापसी कर सकते हैं

लंबे समय से हॉलीवुड में काम कर रहे द रॉक को सबसे ज्यादा सफलता Fast and Furious फ्रेंचाइजी से मिली थी। इसके बाद ग्रेट वन बहुत ही कम इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए हैं। उन्होंने WWE रिंग में अपना आखिरी मैच WrestleMania 32 में एरिक रोवन के खिलाफ लड़ा था।

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस लंबे समय से कंपनी के मुख्य स्टार बने हुए हैं। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने 840 दिनों से भी ज्यादा हो चुके हैं। पिछले कुछ समय से आ रही रिपोर्ट्स में बताया गया है कि द रॉक ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में ट्राइबल चीफ को चुनौती दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now