"The Rock ने मुझे रेसलिंग छोड़ने से रोका था" - WWE Backlash 2023 में चैंपियनशिप मैच में शामिल Superstar ने किया चौंकाने वाला खुलासा

फैंस द रॉक की WWE में वापसी देखना चाहते हैं
फैंस द रॉक की WWE में वापसी देखना चाहते हैं

The Rock: WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा (Zelina Vega) को बैकलैश (Backlash) 2023 में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के खिलाफ स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। जेलिना वेगा इस इवेंट में अपने करियर में पहली बार अपने परिवार और दोस्तों के सामने परफॉर्म करने वाली हैं। हालांकि, अगर जेलिना वेगा WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) से नहीं मिलती तो यह चीज़ शायद संभव नहीं हो पाती।

Zelina Vega Almost Quit Wrestling Before The Rock Talked Her Out Of It dlvr.it/SnNzN2 https://t.co/bpbcoEGcHp

जेलिना वेगा ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा कि पेज के जीवन पर बनी 'फाइटिंग विद माई फैमिली' में रोल मिलने के पहले उन्होंने प्रो रेसलिंग छोड़ने का मन बना लिया था। जेलिना वेगा ने इस मूवी में पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली का किरदार निभाया था। जेलिना वेगा ने Busted Open Radio को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा-

"यह फनी है क्योंकि मैं रेसलिंग छोड़ने वाली थी। WWE में 7वां ट्रायआउट देने के बाद मैंने हार मान ली थी। मैंने एक मूवी में भी ऑडिशन दिया था लेकिन मुझे रोल नहीं मिला था। इस बारे में मैंने द रॉक से बात की थी। उन्होंने मुझसे 3 दिनों का समय मांगा था और मुझे हार नहीं मानने को कहा था।"

इसके कुछ दिनों बाद ही 'फाइटिंग विद माई फैमिली' मूवी के कई प्रोड्यूसर्स में से एक द रॉक ने इस फिल्म में जेलिना वेगा को रोल दिलाया था। जेलिना वेगा ने इस इंटरव्यू के दौरान आगे कहा-

"परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेन करने तक का सफर सपना सच होने जैसा था। अगर मैं द रॉक से कुछ नहीं कहती तो शायद यह संभव नहीं हो पाता, यह काफी आश्चर्यजनक है कि छोटी-छोटी चीज़ें कैसे काम करती हैं। अगर एक चीज़ भी बदल जाती तो ऐसा नहीं हो पाता। मैं इस चीज़ के लिए द रॉक की आभारी रहूंगी।"

WWE Backlash 2023 में रिया रिप्ली vs जेलिना वेगा मैच में किसकी जीत होगी?

जेलिना वेगा ने बताया कि वो बचपन से ही परेशानियों से जूझ रही हैं। जेलिना वेगा ने कहा कि परेशानियां उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाई और रिया रिप्ली भी ऐसा नहीं कर पाएंगी। हालांकि, जेलिना वेगा को यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि रिया रिप्ली उनके मुकाबले काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रिया रिप्ली Backlash में जेलिना वेगा को हराकर अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन करेंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment