WWE दिग्गज The Rock की नई फ़िल्म ने रचा इतिहास, भारत में भी कमाई के मामले में Batista की मूवी को छोड़ा पीछे

WWE
WWE दिग्गज द रॉक की फिल्म ने मचाया धमाल

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की हाल ही में फ़िल्म ब्लैक एडम (Black Adam) रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने इतिहास रचा। इसके अलावा कमाई के मामले में यह फिल्म सिर्फ यूएसए में ही धमाल नहीं मचा रही है बल्कि भारत में भी इस मूवी ने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।

This phenomenal 90% AUDIENCE SCORE for #BlackAdam is so gratifying for so many reasons.15 yearsTHANK YOU for all so much for all the love and support 🙏🏾🌎🖤In the end, the only thing that matters to me is sending the people home happy.And that’s what I’ll always fight for.⚡️ https://t.co/3fm0GrVSQU

ब्लैक एडम ने यूएसए में पहले दिन 26.8 मिलियन की कमाई की और यह द रॉक की सोलो फिल्म की पहली दिन की गई सबसे ज्यादा कमाई है। इसके अलावा भारत में फिल्म में 24 अक्टूबर तक 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसी के साथ WWE सुपरस्टार्स की भारत में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में 9वें नंबर पर आ गई है। ब्लैक एडम ने बतिस्ता की गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2 और अपनी ही मूवी रैमपेज को पीछे छोड़ा है, जिसने भारत में 14 करोड़ की कमाई की।

द रॉक की ब्लैक एडम ने भारत में पहले दिन 20 अक्टूबर को 6.80 करोड़, 21 अक्टूबर को 4.80 करोड़, शनिवार को 6.10 करोड़, रविवार को 5.80 करोड़ और मंडे को करीब 3.65 करोड़ की कमाई की इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 27 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लाइफटाइम भारत में यह फिल्म कितनी कमाई करती है। द रॉक के किरदार को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है और उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हो रही है। इसी वजह से फिल्म इतनी कमाई करने में कामयाब हुई।

🚨IN 4 DAYS 🚨THIS FRIDAY the NEW ERA of the DC UNIVERSE AWAKENS⚡️⚡️⚡️⚡️GET YOUR TICKETS 🎟 NOW 🔥🔥🔥bit.ly/BlackAdamWB#BlackAdam #JSAIn theaters THIS FRIDAY 🌎 https://t.co/sZPXk0932w

WWE में क्या एक मैच के लिए वापसी करेंगे पूर्व चैंपियन द रॉक?

द रॉक ने WWE में अपना आखिरी मैच साल 2016 में लड़ा था, जहां उन्होंने एरिक रोवन को बुरी तरह शिकस्त दी थी। इसके बाद वो WWE स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं, लेकिन फैंस अभी भी उन्हें एक्शन में देखना चाहते हैं। काफी समय से रिपोर्ट सामने आ रही है कि अगले साल होने वाले WrestleMania में द रॉक का मुकाबला मौजूदा हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है।

रोमन रेंस और द रॉक दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं। हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं हुुआ है कि यह महा-मुकाबला देखने को मिलेगा या नहीं। फैंस को जरूर इस मैच का बेसब्री से इंतजार है और अगले साल ही पता चल पाएगा कि यह मैच होगा या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment