The Rock Next WWE Appearance Announced: WWE रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक (The Rock) दिखाई दिए थे। उन्होंने इसके दौरान कोडी रोड्स को गले लगाया और रोमन रेंस को उनके सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बाद उला फाला पहनाई। अब कंपनी ने शो के दौरान द फाइनल बॉस की अगली अपीयरेंस की घोषणा कर दी है। इसके चलते फैंस को मालूम पड़ गया है कि द पीपल्स चैंपियन का जलवा कहां पर दिखेगा।
द रॉक ने रोमन रेंस के साथ अपने पल के बाद बैकस्टेज जाते हुए सोशल मीडिया पर भी लाइव जाने का प्लान बनाया। इसके दौरान द ग्रेट वन ने यह घोषणा कर दी कि वह NXT के 7 जनवरी 2025 (भारत में 8 जनवरी) वाले New Year's Evil शो में दिखाई देंगे। इसी जानकारी को बाद में WWE ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और सबको यह जानकारी दे दी कि द पीपल्स चैंपियन को फैंस अगली बार कहां पर WWE शो के दौरान देख सकते हैं। WWE ने लिखा,
"ब्रेकिंग न्यूज: द रॉक अगले NXT का हिस्सा होने वाले हैं।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां पर देख सकते हैं:
WWE NXT New Year's Evil 2025 में कई धमाकेदार मैच होने वाले हैं
WWE NXT New Year's Evil 2025 के दौरान कंपनी ने पांच मैच घोषित किए हुए हैं। NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स अपनी चैंपियनशिप को ओबा फेमी और एडी थॉर्प के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। वहीं रॉक्सेन परेज़ अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को जूलिया के खिलाफ सिंगल्स मुकाबले में डिफेंड करेंगी। इसके साथ ही स्टैफनी वकेर vs लोला वाइस vs केलानी जॉर्डन vs कोरा जेड फैटल 4 वे मैच का हिस्सा होंगी। इसको जीतने वाली रेसलर NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन फैलन हेनली को चैलेंज करेंगी।
फैंस सडन डेथ रूल्स के तहत लेक्सिस किंग और चार्ली डेम्पसी को NXT हेरिटेज कप जीतने के लिए मुकाबला करते हुए देखेंगे। इसके साथ ही शॉट्ज़ी, जिजी डोलिन और टैटम पैक्सली का सामना फैटल इंफ्लूएंस की फैलन हेनली, जेसी जेन और जैज़मीन निक्स से होगा। अब देखना होगा कि इसमें कौन जीत दर्ज करता है और द रॉक किस तरह से अपनी अपीयरेंस को और खास बनाते हैं।