WWE के दिग्गज सुपरस्टार द रॉक (The Rock) को आज दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार्स में गिना जाता है। हर साल वो ब्लॉकबस्टर मूवीज़ में नजर आते हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मेहनती अभिनेताओं में से एक माना जाता है।आपको बता दें कि उन्हें मूवीज़ ने नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड WWE ने दुनिया में फेम दिलाया था। ऐसे बहुत लोग हैं जो उन्हें अपने रेसलिंग के दिनों से फॉलो करते आ रहे हैं और वो लोग द रॉक की एक भी फिल्म को मिस नहीं करते। अब उनकी नई फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।#)WWE दिग्गज द रॉक की अगली फिल्म कौन सी होगी?DC Fans Kerala@DcKeralaThe action sequences were huge and a major highlight for the movie, based on reports.🖤⚡️#DCFansKerala #BlackAdam #TheRock8:02 AM · Dec 17, 2021174The action sequences were huge and a major highlight for the movie, based on reports.🖤⚡️#DCFansKerala #BlackAdam #TheRock https://t.co/wmVHCIlbla2021 में द रॉक की आखिरी फिल्म 'Red Notice' रही। अब उनकी अगली फिल्म 'Black Adam' के अगले साल जुलाई में रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा वो 'DC League of Super Pets' फिल्म में वो क्रिप्टो नामक किरदार को अपनी आवाज भी देने वाले हैं, जो 2022 में मई महीने में रिलीज़ हो सकती है।फिल्मों की रिलीज़ की तारीख अक्सर आखिरी मौकों पर बदलती भी देखी गई हैं, इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि उनकी कौन सी फिल्म पहले रिलीज़ होगी। मगर इतना जरूर है कि द रॉक की स्टार वैल्यू इन दोनों फिल्मों को ब्लॉकबस्टर जरूर बनाने वाली है।#)क्या WrestleMania 38 में हो सकता है रोमन रेंस vs द रॉक मैच?ये बात जगजाहिर है कि द रॉक और रोमन रेंस कज़िन ब्रदर्स हैं। द रॉक प्रो रेसलिंग लैजेंड हैं और दूसरी ओर रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। काफी फैंस दोनों भाइयों को रिंग में भिड़ते देखना चाहते हैं और खास बात यह है कि खुद द रॉक भी इस मैच को लेकर अपना बयान दे चुके हैं।उन्होंने कहा,"मैं इतना कह सकता हूं कि ये मैच होगा या नहीं, इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ है। शायद आगे चलकर ऐसा कुछ हो। मैं और रोमन एक-दूसरे के बहुत करीब हैं और उनके साथ द उसोज़ और अपने सभी फैमिली मेंबर्स के WWE में काम का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। ये सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखेंगे और देखते हैं आगे कुछ बड़े प्लान बनते हैं या नहीं।"Dwayne Johnson@TheRockHey, my cuz romanreigns has great aim 🎯🤷🏽‍♂️😂Our A-camera operator Lukasz Bielan🎥 is one of the best in Hollywood - and now we know he can take a wooden club to the skull and keep on rockin! We love ya brother… instagram.com/p/B0ex3RFl3XF/…12:25 PM · Jul 29, 20195856643Hey, my cuz romanreigns has great aim 🎯🤷🏽‍♂️😂Our A-camera operator Lukasz Bielan🎥 is one of the best in Hollywood - and now we know he can take a wooden club to the skull and keep on rockin! We love ya brother… instagram.com/p/B0ex3RFl3XF/…हालांकि द रॉक ने फिलहाल के लिए इस मैच की खबरों को खारिज कर दिया है, लेकिन फैंस जानते हैं कि WWE में दोनों का मैच होना निश्चित है। मगर इस मैच से जुड़ा एक अहम पहलू यह भी है कि कुछ लोग इसे WrestleMania 39 में होते देखना चाहते हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस ड्रीम मैच को कब बुक करती है।