"वो मेरे हीरो थे"- WWE दिग्गज The Rock ने कैरेक्टर ब्रेक करते हुए 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की तारीफों के बांधे पुल

WWE सुपरस्टार द रॉक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया संदेश
WWE सुपरस्टार द रॉक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया संदेश

The Rock & Ric Flair: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) हाल में कंपनी में वापसी करने के बाद रेसलमेनिया (WrestleMania XL) से जुड़ी हुई एक स्टोरीलाइन का हिस्सा बन चुके हैं। वह TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का भी हिस्सा हैं और हाल में उन्होंने एक रेसलिंग दिग्गज को लेकर जो सोशल मीडिया पोस्ट की है, उसने सभी को चौंका दिया है।

Ad

रिक फ्लेयर एक समय पर WWE का हिस्सा थे लेकिन अब वो AEW के साथ काम कर रहे हैं। इस फैसले के कारण रिक को लेकर बेहद कम बार ही WWE के दौरान बात की जाती है। द रॉक ने इससे उलट सोशल मीडिया के जरिए रिक फ्लेयर को लेकर काफी अच्छी बातें कही हैं। यहां यह बताना जरुरी है कि रॉक ऑन स्क्रीन एक हील किरदार कर रहे हैं। इसके कारण इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट को करने के लिए उन्होंने अपने किरदार से हटकर पोस्ट किया है जो काफी हैरान करने वाली बात है। उन्होंने लिखा,

"रेसलिंग की दुनिया का वाइल्ड किड होने के कारण मैं "द नेचर बॉय" रिक फ्लेयर का काफी आदर करता हूं। वह मेरे एक हीरो थे। जब मैंने खुद रेसलिंग करनी शुरू की, तो मेरा यह आदर, सम्मान में बदल गया। उस समय मैंने इस बात को समझा कि कैसे रिक फ्लेयर ने पूरे रेसलिंग बिजनेस को ही बदलकर रख दिया था। रिक फ्लेयर के पास वह माद्दा था कि वह इस बिजनेस के सबसे बड़े लोगों में शुमार हो सकें। इसके कारण उन्हें काफी सारी चीजों का बलिदान देना पड़ा और उन्होंने इसकी भारी कीमत चुकाई है।"
Ad

रिक फ्लेयर ने इस सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में द रॉक का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने जवाब में कहा,

"शुक्रिया, यह मेरे लिए बेहद खास है।"

आप रिक फ्लेयर की सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज Ric Flair ने The Rock को एक बड़े सम्मान से रखा दूर

रिक फ्लेयर भी द रॉक की तारीफ करते हैं लेकिन फ्लेयर उन्हें रेसलिंग के माउंट रशमोर का हिस्सा नहीं मानते हैं। रिक उन्हें एक बढ़िया स्पीकर मानते हैं। रिक यह कहते हैं कि रॉक ने अपने रेसलिंग करियर को छोड़कर हॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा दिए थे, इस वजह से वो इस माउंट रशमोर का हिस्सा नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications