"आप हमेशा से लोगों के चैंपियन रहे हैं"- WWE दिग्गज The Rock ने फेमस सोशल मीडिया स्टार को दिया दिल छू लेने वाला संदेश

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं द रॉक
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं द रॉक

The Rock: WWE फैंस के बीच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक (The Rock) की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। वो फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर और टॉप हॉलीवुड एक्टर हैं। हाल ही में द ग्रेट वन ने पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार हसबुल्ला मगोमेंदोव (Hasbulla Magomedov) के एक पोस्ट पर दिलचस्प कमेंट किया है।

हसबुल्ला ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो मशहूर रैपर स्नूप डॉग की कस्टम गोल्ड WWE चैंपियनशिप के साथ दिख रहे थे। अपने ट्वीट में उन्होंने WWE दिग्गज द रॉक को टैग करते हुए दावा किया कि अब वो नए पीपल्स चैंपियन हैं। इस ट्वीट के जवाब में हॉलीवुड स्टार ने हसबुल्ला के लिए सम्मान व्यक्त किया और अपने संदेश से फैंस का दिल छू लिया।

ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने कहा,

"आप हमेशा से लोगों के पीपल्स चैंपियन रहे हैं और आगे भी रहेंगे। मुझे भी कुछ मूर्ख लोगों पर पीपल्स एल्बो लगाना होगा।"

हसबुल्ला दुनिया के बहुत ही पॉपुलर सेलेब्रिटी स्टार्स में से एक हैं, जिनके टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कई मिलियन फॉलोअर्स हैं। ट्विटर में भी उन्हें 3 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हसबुल्ला कई बार मशहूर MMA फाइटर खबीब नूरमुगमेदोव के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

दिग्गज फाइटर ने WWE की हसबुल्ला पर दिलचस्पी के बार में की थी बात

साल 2021 में UFC दिग्गज खबीब ने हसबुल्ला के बारे में बात करते हुए कहा था कि निश्चित ही रेसलिंग इंडस्ट्री उनपर दिलचस्पी रखती है। खबीब का मानना है कि WWE उन्हें कुछ समय के लिए साइन कर अच्छा अमाउंट भी दे सकता है। हसबुल्ला विदेश में बहुत पॉपुलर हैं। Red Corner MMA के साथ बात करते हुए खबीब ने कहा था,

"हमने हसबुल्ला के साथ इस पर बात की थी। उन्हें USA जाना चाहिए। वो वहां बहुत पॉपुलर हैं। सभी बड़े सेलेब्रिटी, स्टार्स और कई प्रमोशन्स WWE, NBA, हॉकी, अमेरिकन फुटबॉल, UFC जैसे स्पोर्ट्स को वो बहुत पसंद करते हैं। वो सभी हसबुल्ला को जानते हैं। उन्हें एक या दो सालों के लिए USA जाना चाहिए। वहां वो और भी कमाई कर सकते हैं।"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment