The Rock Returns SmackDown: WWE फैंस के लिए धमाकेदार खबर सामने आ रही है। दिग्गज द रॉक (The Rock) की वापसी का ऐलान हो गया है। SmackDown के आगामी एपिसोड में उनकी एंट्री देखने को मिलेगी। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम के जरिए ये बात फैंस को बताई है। Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले उनकी वापसी होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने WWE यूनिवर्स को ये जबरदस्त तोहफा इस बार दिया है।
6 जनवरी, 2025 को हुए Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में मेन रोस्टर में द रॉक अंतिम बार WWE टीवी पर नज़र आए थे। वहां पर उन्होंने फैंस सहित कोडी रोड्स और रोमन रेंस का धन्यवाद किया। उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला था। रेंस ने कोडी रोड्स के ऊपर ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जीत हासिल की थी। रोमन को रिंग में उला फाला पहनाने के लिए भी रॉक आए थे। द ग्रेट वन ने वहां से आगे के लिए किसी बात के संकेत नहीं दिए थे।
फैंस लगातार ये ही सोच रहे थे कि द रॉक अगली बार WWE टीवी पर कब नज़र आएंगे। अब ये बात तय हो गई है। SmackDown के इस हफ्ते के शो में रॉक तबाही मचाएंगे। वहां से आगे के लिए कुछ नई कहानियां सामने आ सकती हैं। रॉक ने खास संदेश देते हुए बता दिया है कि वो ड्वेन जॉनसन नहीं बल्कि द फाइनल बॉस के रूप में लौटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये काफी अप्रत्याशित और खतरनाक होने वाला है।
क्या कोडी रोड्स के साथ फ्यूचर मैच को लेकर बयान देंगे WWE दिग्गज द रॉक?
द रॉक की अचानक WWE में वापसी से सभी चौंक गए होंगे। हालांकि, ये चीज क्लियर है कि कुछ बड़ा होने वाला है और रॉक इसकी घोषणा करेंगे। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ उनके मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। हो सकता है कि इस बार वो कोडी के साथ मैच को लेकर कोई बात रखें। ऐसा हुआ तो फिर मजा आएगा। अब ब्लू ब्रांड के शो को लेकर फैंस उत्साहित हो गए हैं। रॉक आ रहे हैं तो बवाल मचना तय है। इस बार अलग अंदाज और रोल में वो नज़र आ सकते हैं।