WWE दिग्गज The Rock ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो वायरल होने के बाद दिया दिल छू देने वाला संदेश

Pankaj
WWE दिग्गज द रॉक की खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज द रॉक की खास प्रतिक्रिया सामने आई

The Rock: WWE में दिग्गज द रॉक (The Rock) का जलवा हमेशा रहा और अब वो हॉलीवुड में भी जबरदस्त काम वो कर रहे हैं। हाल ही में उनका एक खास वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद द रॉक ने भी शानदार अंदाज में एक मैसेज पोस्ट किया। WWE में अब द रॉक कम नज़र आते हैं लेकिन फैंस अभी भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगले साल WWE में उनके आने की उम्मीद जताई जा रही है।

WWE दिग्गज द रॉक ने जीता फैंस का दिल

हाल ही में द रॉक अपनी मूवी को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में गए थे। भारी संख्या में वहां पर द रॉक के फैंस पहुंचे थे। द रॉक का सामना यहां पर एक ऐसे फैन से हुआ जिसके हाथ में WWE चैंपियनशिप की प्रतिकृति थी। द रॉक ने ये चैंपियनशिप पकड़ी और ऑटोग्राफ दिया। इस दौरान फैन की आंखों मे आंसू आ गए थे। उसे भरोसा नहीं हो रहा था कि द रॉक उसके सामने खड़े हैं। द रॉक को देखकर फैन काफी इमोशनल हो गया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर इसके बाद बहुत जल्दी वायरल हो गया। द रॉक की नज़र भी इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने अपने फैंस का इस प्यार के लिए आभार जताया।

खुशी और कृतज्ञता के आंसू। मुझे ये बहुत पसंद है। इस फैन से जब मैंने हाथ मिलाया तो रोने लग गया था। मैं हमेशा कहता हूं कि इस तरह की चीज़ें ही सबसे बेस्ट पार्ट हमारे करियर की होती है।
Tears of joy and gratitude. I love it. This man was shaking when I shook his hand and walked away. I always say, stuff like this is the best part of fame ❤️🖤🙏🏾👊🏾 twitter.com/ladbible/statu…

WrestleMania 32 में द रॉक ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। बहुत ही कम समय में उन्होंने एरिक रोवन को हरा दिया था। WrestleMania 29 में द रॉक को जॉन सीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फैंस अब बेसब्री से रिंग में द रॉक का इंतजार कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 39 में द रॉक का मुकाबला हो सकता है। द रॉक और रोमन रेंस के बीच यहां मैच देखने को मिल सकता है। इस ड्रीम मैच का इंतजार भी सभी कर रहे हैं।

Our wait is OVER! @BlackAdamMovie tix are available NOW!!Click to reserve your spot!👇🏾 🎟 ⚡️bit.ly/BlackAdamWBThe #ManInBlack will see you IN THEATERS 10/21⚡️A new era in the DC Universe begins.You'll soon see...#BlackAdam@SevenBucksProd@WBPictures@DCComics https://t.co/39le51SLFa

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment