WWE दिग्गज The Rock ने फैन के साथ की खास मुलाकात, अनुभव शेयर करते हुए जीता फैंस का दिल

Ujjaval
WWE दिग्गज ने फैन के साथ शानदार मोमेंट शेयर किया
WWE दिग्गज ने फैन के साथ शानदार मोमेंट शेयर किया

The Rock: WWE दिग्गज और हॉलीवुड मेगास्टार ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन (Dwayne 'The Rock' Johnson) ने हाल ही में एक फैन से मुलाकात को लेकर खास संदेश दिया है। रॉक को पूरी दुनिया में पहचाना जाता है और उनके ढेरों फैंस हैं। वो हमेशा ही अपने सभी फैंस का सम्मान करते हैं और इसी कारण उन्हें लगातार सफलता मिलती आई है।

Ad

WWE दिग्गज ने अपनी खास फैन को दिया संदेश

World Star Hip Hop नाम के ट्विटर अकाउंट ने एक वीडियो शेयर की थी। इसमें एक फैन ने द रॉक से मिलने के लिए दो घंटे का इंतजार किया था। असल में कैरोल 10वीं क्लास की एक स्टूडेंट हैं और वो अपने पसंदीदा स्टार द रॉक से मिलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थीं। WWE दिग्गज ने उनसे सिर्फ मुलाकात ही नहीं की बल्कि उनसे बातचीत की और कई तस्वीरें क्लिक कराई। इसके अलावा उन्होंने कैरोल के लिए एक वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड किया। World Star Hip Hop ने ट्वीट में लिखा,

"इस फैन ने द रॉक से मिलने के लिए दो घंटे का इंतजार किया।"

यह रही द रॉक की फैन से मुलाकात की वीडियो:

Ad

हॉलीवुड सुपरस्टार ने भी इस ट्वीट पर जवाब दिया और उस खास मोमेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"यह सुनने में जरूर अजीब लगेगा लेकिन इस तरह की चीज़ें (फैंस से मुलाकात और उनकी परवाह करना) हमेशा ही प्रसिद्धि का सबसे अच्छा हिस्सा रहता है। कैरोल, इतना शानदार बर्ताव करने के लिए धन्यवाद! आपको दोस्तों को यह चीज़ जरूर बताना कि Black Adam असल में कितने मतलबी, खराब और निर्दयी हैं। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।"

यह रहा WWE दिग्गज का ट्वीट:

Ad

आपको बता दें कि इस पोस्ट के कमेंट्स में द रॉक की जमकर तारीफ हुई है। उन्होंने सभी फैंस का दिल जरूर जीता है। द रॉक ने पहली बार किसी फैन से मुलाकात पर उन्हें खुश नहीं किया है। वो अमूमन अपने फैंस के साथ इस तरह से ही बर्ताव करते हैं। वो काफी बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी ओर से इस तरह का सम्मान मिलना सही मायने में बड़ी चीज़ है। इस चीज़ से साबित होता है कि द रॉक को WWE और हॉलीवुड में सफलता मिलने का बड़ा कारण उनका स्वभाव भी है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications