WWE दिग्गज The Rock ने अपनी अपकमिंग फिल्म का नया ट्रेलर किया शेयर, ट्वीट करते हुए मूवी को जबरदस्त तरीके से किया हाइप

WWE दिग्गज और हॉलीवुड स्टार द रॉक
WWE दिग्गज और हॉलीवुड स्टार द रॉक

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लैक एडम (Black Adam) का नया ट्रेलर शेयर किया। बता दें, यह DC कॉमिक्स की मूवी है और इस मूवी में द रॉक सुपरहीरो कैरेक्टर में दिखाई देंगे। ब्लैक एडम मूवी को दुनिया भर में 21 अक्टूबर को रिलीज किया जाने वाला है और अब द रॉक ने सोशल मीडिया पर इस मूवी का दूसरा ट्रेलर शेयर करते हुए फिल्म को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश की है।

द रॉक ने ट्विटर पर ब्लैक एडम मूवी का दूसरा ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-

"हीरोज और विलेंस से पहले ब्लैक एडम ने दुनिया पर राज किया था। एक भगवान जिसमें बिल्कुल भी दया नहीं है और उसे गुस्से से ताकत मिलती है। #दमैनइनब्लैक आज से एक महीने बाद 21 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा।"

ट्रिपल एच हाल ही में एरियल हेलवानी को इंटरव्यू देते हुए दिखाई दिए थे। इस इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एच ने कहा था कि द रॉक अपने नए होमटाउन हॉलीवुड में होने जा रहे WrestleMania का हिस्सा हो सकते हैं।

WWE दिग्गज द रॉक के ब्लैक एडम मूवी के नए ट्रेलर को लेकर फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी?

WWE दिग्गज द रॉक द्वारा ब्लैक एडम फिल्म का दूसरा ट्रेलर शेयर किए जाने के बाद से ही इस चीज़ को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बता दें, कुछ फैंस इस ट्रेलर में साल 2017 की जस्टिस लीग की फुटेज होने की वजह से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।

(अगर मूवी में 2017 की जस्टिस लीग से एक भी सीन होगा तो मैं फिल्म नहीं देखूंगा।)

(द रॉक ने एक ट्रेलर से साबित कर दिया कि उन्हें नहीं पता है कि फैंस क्या चाहते हैं। यह WrestleMania मार्केटिंग स्ट्रैटेजी काम नहीं करेगी।)

फैंस के विरोध के बाद द रॉक ने ब्लैक एडम के ट्रेलर से जस्टिस लीग की फुटेज हटा दी थी और इस चीज़ को लेकर भी फैंस ने प्रतिक्रिया दी।

(मैंने जो कहा वो वापस लेता हूं। धन्यवाद द रॉक। अब मैं इसे जरूर देखूंगा।)

(अब मुझे विश्वास है कि यह फिल्म सफल साबित होगी। फैंस की बात मानकर आपने बहुत अच्छा किया द रॉक। मैं यह मूवी कई बार देखूंगा।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now