The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने हाल ही में भारत को धन्यवाद कहा है। दरअसल, वो हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और कुछ ही दिनों में उनकी एक बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम 'Black Adam' है। इसी चीज़ को लेकर उन्होंने ट्वीट किया और भारतीय फैंस को धन्यवाद कहा। WWE दिग्गज द रॉक ने भारतीय फैंस को दिया खास संदेश द रॉक ने WWE में काम करते हुए अपना बड़ा नाम बनाया और उनके काफी सारे प्रशंसक बन गए थे। बाद में उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया और मौजूदा समय में वो हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रॉक पहली बार कोई सुपरहीरो फिल्म कर रहे हैं और इसी कारण उनके सभी प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं। Black Adam Movie@blackadammovieThis kind of power can’t be stopped. #BlackAdam is only in theaters October 21. Get tickets NOW: dc.com/BlackAdam2597339This kind of power can’t be stopped. ⚡️ #BlackAdam is only in theaters October 21. Get tickets NOW: dc.com/BlackAdam https://t.co/jL5uvJRv60उनकी फिल्म Black Adam भारत में 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और अब लगभग दो ही दिन बाकी है। कुछ दिनों पहले Warner Bros India ने ट्वीट करते हुए भारतीय हॉलीवुड फैंस को 'Black Adam' के लिए हाइप किया और उन्हें बताया कि यह फिल्म भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में आएगी। द रॉक की नज़र इस ट्वीट पर गई और उन्होंने भारत को धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने प्रेस के साथ हुई मुलाकात और इतने सालों से मिल रहे प्यार को लेकर बात की। कुछ समय पहले उन्होंने उस पोस्ट के जवाब में लिखा, "धन्यवाद भारत! Black Adam और इतने सालों से मिल रहे प्यार की सरहाना करता हूँ। पिछले हफ्ते आपके देश की सभी प्रेस से बात करके बहुत अच्छा लगा। आपको मेरी तरफ से प्यार और फिल्म का आनंद लीजिए!!"यह रहा द रॉक का ट्वीट:Dwayne Johnson@TheRockThank you INDIA Appreciate all the #BlackAdam love (and over the years as well 🏾).Book your tickets now - this is a true theatrical experience. Great to connect with all the press from your country last week! Love U back and enjoy the movie!!#ManInBlack #JSA #BlackAdam twitter.com/WarnerBrosIndi…Warner Bros. India@WarnerBrosIndiaOnly 5 MORE DAYS TO GO until the power and fury of #BlackAdam unravels at the cinemasWatch ‘Black Adam’ in cinemas in India from OCTOBER 20 onwards in English, Hindi, Tamil & Telugu. Also in IMAX.Book your tickets now.@therock#WarnerBrosIndia #TheTimeOfHeroesIsOver6587758Only 5 MORE DAYS TO GO until the power and fury of #BlackAdam unravels at the cinemas⚡️Watch ‘Black Adam’ in cinemas in India from OCTOBER 20 onwards in English, Hindi, Tamil & Telugu. Also in IMAX.Book your tickets now.@therock#WarnerBrosIndia #TheTimeOfHeroesIsOver https://t.co/yyYQEshXDQThank you INDIA 🇮🇳 Appreciate all the #BlackAdam love (and over the years as well 🙏🏾).Book your tickets now - this is a true theatrical experience. Great to connect with all the press from your country last week! Love U back and enjoy the movie!!#ManInBlack #JSA #BlackAdam twitter.com/WarnerBrosIndi… https://t.co/Tkozif7ZZIद रॉक की इस फिल्म को लेकर काफी हाइप बनी हुई है और सभी को लग रहा है कि फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पैसों के मामले में काफी कमाई करने वाली है। खैर, रॉक का हॉलीवुड करियर बढ़िया तरह से आगे बढ़ रहा है और अब देखना होगा कि वो रिंग में कब एंट्री करते हैं। फैंस उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ लड़ते हुए देखने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।