The Rock and Cristiano Ronaldo: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) उर्फ ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) और प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नाम से हर कोई परिचित होगा। दोनों को ही पूरी दुनिया में फैंस द्वारा देखा और पसंद किया जाता है। दोनों ही अपनी-अपनी चीज़ों में दिग्गज माने जाते हैं। इसी कारण कमाई के मामले में दोनों ही अन्य लोगों से बहुत ज्यादा आगे हैं। हालांकि, सभी के मन में सवाल रहता है कि दोनों में से किसकी कुल कमाई ज्यादा है। WWE दिग्गज द रॉक और फेमस फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो में से किसकी कमाई ज्यादा है?द रॉक ने WWE में अपना बड़ा नाम बनाया और वो कई ऐतिहासिक मोमेंट्स का हिस्सा रहे हैं। बाद में उन्होंने हॉलीवुड में बतौर एक्टर सफलता हासिल की और अभी वो इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेता हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया का सबसे अच्छा फुटबॉल प्लेयर माना जाता है और उनकी तुलना किसी के साथ भी करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर दोनों के ही ढेरों फॉलोअर्स हैं और उनकी कमाई 2022 में काफी ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि रॉक इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एक्टर हैं और उन्होंने कई जगहों पर अपने पैसों को इन्वेस्ट किया है। 2021 में उनकी नेट वर्थ 320 मिलियन डॉलर्स थी। यह इस साल काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि उन्होंने कई हिट फिल्मों में हिस्सा लिया है। वो The Fast and Furious से लेकर DC की Black Adam और League of Super Pets जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात की जाए तो उन्हें इतिहास के सबसे महान फुटबॉल प्लेयर्स में गिना जाता है। उन्होंने 2003 में सिर्फ 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने 32 खिताब जीते हैं और इसमें 5 UEFA Champions League टाइटल्स शामिल हैं। वो Forbes के अनुसार 2016 और 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट थे। वो पहले ऐसे फुटबॉलर और मात्र तीसरे स्पोर्ट्स प्लेयर हैं, जिन्होंने 1 बिलियन डॉलर्स कमाए हैं। पिछले साल तक उनकी नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर्स की थी। WealthyGorilla की रिपोर्ट्स के अनुसार द रॉक इस साल रोनाल्डो से काफी आगे हैं। नवंबर 2022 तक WWE दिग्गज की कुल कमाई 800 मिलियन डॉलर्स है वहीं क्रिस्टियानो अभी भी 500 मिलियन डॉलर्स पर हैं। यह चीज़ साल के अंत तक जरूर बदल सकती है क्योंकि अभी FIFA वर्ल्ड कप बाकी है। Dwayne Johnson@TheRockOne looks like a gangster with a $1million bucks worth of jewelry on and the other one looks like the buff lunch lady with a fanny pack containing 7 scratch off tickets. twitter.com/nbcsportssocce…NBC Sports Soccer@NBCSportsSoccerwho wore it better... @Cristiano or @TheRock??6214518754who wore it better... @Cristiano or @TheRock?? https://t.co/rSRDWsxRwWOne looks like a gangster with a $1million bucks worth of jewelry on and the other one looks like the buff lunch lady with a fanny pack containing 7 scratch off tickets. twitter.com/nbcsportssocce…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।