WWE में The Rock एक और मैच लड़ेंगे या नहीं? पूर्व दिग्गज चैंपियन ने खुद किया खुलासा

..
क्या जल्द ही वापसी करने वाले है द ग्रेट वन ?
क्या जल्द ही वापसी करने वाले है द ग्रेट वन ?

The Rock: WWE दिग्गज ड्वेन "द रॉक" जॉनसन (Dwayne 'The Rock' Johnson) ने WWE में अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन द रॉक आखिरी बार 4 अक्टूबर 2019 को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में दिखे थे जहां वो बैकी लिंच और हैप्पी कॉर्बिन के सैगमेंट में दिखे थे।

वहीं द ग्रेट वन ने WWE रिंग में अपना आखिरी मैच WrestleMania 32 में लड़ा था जहां उन्होंने वाइट फैमिली के एरिक रोवन को रिकॉर्ड 6 सेकंड में हराया था। Entertainment Tonight, के साथ हुए हालिया इंटरव्यू में रॉक ने बताया कि वो निश्चित ही रिंग में वापसी करना चाहते हैं।

"जी हाँ , बिल्कुल। मैं हमेशा ही रिंग में (रेसलिंग मैच) वापसी के लिए तैयार रहता हूँ।"

आप यह इंटरव्यू यहां देख सकते हैं

youtube-cover

द रॉक ने अपनी बेटी एवा रेन के WWE डेब्यू को लेकर दिया बयान

ब्रह्मा बुल को कंपनी में तीसरी जनरेशन का पहला सुपरस्टार माना जाता है। दिग्गज पीटर मेविया रॉक के दादा हैं और हॉल ऑफ फेमर रॉकी जॉनसन उनके पिता हैं। रॉक की बेटी सिमोन जॉनसन NXT ब्रांड का हिस्सा हैं जहां उनका नाम एवा रेन है।

Entertainment Tonight, के साथ हुए उसी इंटरव्यू में रॉक ने बताया कि एवा NXT में डेब्यू करने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है क्योंकि वो WWE में चौथी जनरेशन की पहली सुपरस्टार हैं।

"वो रेसलिंग परिवार की चौथी जनरेशन हैं। वो इतिहास रच चुकी हैं। मुझे उन पर बहुत ज्यादा गर्व है। वो स्वतंत्र हैं और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वो अपना रास्ता खुद तय करें। अपने ही दम पर सभी मुकाम हासिल करें।उन्होंने मुझसे कोई भी फेवर नहीं मांगा, यह बहुत ही प्रशंसनीय हैं। मैं उन्हें देखना और सपोर्ट करना चाहता हूं।"

एवा रेन ने अभी तक WWE टीवी पर डेब्यू नहीं किया है लेकिन हाल ही में उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो जल्द ही टीवी पर दिखने वाली हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि रेन कंपनी में कब और किस तरह डेब्यू करने वाली हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now