The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, अभी यह पक्के तौर पर कहना मुश्किल है कि रॉक WrestleMania 40 में क्या करने वाले हैं। हालिया रिपोर्ट की माने तो WWE ने इस साल शोज ऑफ शोज में द ग्रेट वन को लेकर कई प्लान तैयार किए हैं।
इन सब की शुरूआत पीपल्स चैंपियन के TKO बोर्ड जॉइन करने के बाद हुई। इसके बाद ही उन्होंने WWE टीवी पर वापसी करके खुद को द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में शामिल किया था। कोडी रोड्स को फैंस से मिल रहे जबरदस्त सपोर्ट की वजह से द रॉक को हील टर्न लेकर ब्लडलाइन जॉइन करना पड़ा था। इस वजह से इस फैक्शन की ताकत काफी बढ़ चुकी है।
RingsideNews को WWE क्रिएटिव टीम से जुड़े एक मेंबर से बात करने पर पता चला कि रॉक के लिए WrestleMania 40 में कई प्लान तैयार किए गए हैं। इनमें से एक उनका ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ना है। इस रिपोर्ट में बताया गया,
"द रॉक को लेकर कई तरह के प्लान तैयार किए गए। इनमें से एक उनका टैग टीम मैच कराना है।"
इसके साथ ही यह बताया गया कि WWE ने WrestleMania 40 में द रॉक के इन-रिंग रोल को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। संभव यह भी है कि रॉक ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कोडी रोड्स के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
WWE ने Elimination Chamber 2024 में The Rock की अनुपस्थिति में WrestleMania 40 की एक बड़ी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया
WWE Elimination Chamber 2024 में द रॉक नज़र नहीं आए थे और उनकी अनुपस्थिति में सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स ने स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया था। कोडी ने इस इवेंट में प्रोमो देते हुए रॉक को मैच के लिए चैलेंज करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। याद दिला दें, रोड्स को WrestleMania 40 में रोमन रेंस के खिलाफ भी मैच लड़ना है।
इस हफ्ते SmackDown में पीपल्स चैंपियन की वापसी होने वाली है। दिग्गज की वापसी के बाद यह चीज़ साफ हो सकती है कि उनका ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है या नहीं।