WWE दिग्गज The Undertaker ने Roman Reigns के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन का अंत होने पर तोड़ी चुप्पी, खुद भी बने थे हार का कारण

Ujjaval
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रोमन रेंस की हार पर बात की
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रोमन रेंस की हार पर बात की

Roman Reigns & The Undertaker: WWE WrestleMania में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ। कोडी रोड्स उन्हें हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। इस मुकाबले में रोमन की हार में द अंडरटेकर (The Undertaker) का भी बड़ा किरदार रहा था। अब टेकर ने ट्राइबल चीफ की हार को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Six Feet Under पॉडकास्ट पर द अंडरटेकर ने रोमन रेंस की हार पर बात की। उन्होंने बताया कि बैकस्टेज माहौल काफी ज्यादा भावुक था। इसके साथ ही उन्होंने रोमन रेंस के टाइटल रन की तारीफ की। उन्होंने कहा,

"बैकस्टेज कई सारे भावुक पल देखने को मिले थे। आप भी इस चीज़ का अनुमान लगा सकते हैं। बतौर चैंपियन एक जबरदस्त रन के बाद रोमन रेंस वापस आए। अगर आप अभी के मार्केट के हिसाब से देखें, तो उनका रन जबरदस्त रहा। भले ही यह इतिहास के पन्नों में सबसे लंबा वर्ल्ड टाइटल रन नहीं है लेकिन अगर आप असल जीवन में देखें, तो इसे काफी कवरेज, मीडिया और अन्य चीज़ें मिली है।"

आप नीचे पूरा अंडरटेकर का पॉडकास्ट देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज द अंडरटेकर के अनुसार रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन का महत्व बहुत ज्यादा है

द अंडरटेकर ने इसी बातचीत के दौरान कहा कि रोमन रेंस का रन दशकों पहले के ऐतिहासिक वर्ल्ड टाइटल रन से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि पहले रेसलर्स लड़ते नहीं थे लेकिन अभी फैंस का ध्यान खींचना मुश्किल है, इसी के चलते रोमन का रन ज्यादा प्रभावशाली रहा है। उन्होंने ट्राइबल चीफ की जमकर तारीफ करते हुए कहा,

"बॉब बैकलन और हल्क होगन के रन के दौरान सोशल मीडिया नहीं था। उनके पास लाइव टीवी की सुविधा नहीं थी। वो जॉबर्स से लड़ते थे या फिर टीवी पर कोई मैच ही नहीं लड़ते थे। अभी के टाइटल रन की सबसे बड़ी बात यह है कि आपको लोगों का ध्यान स्टोरीलाइन में लंबे समय तक खींचकर रखना होता। इसमें (रोमन रेंस से जुड़ी स्टोरीलाइन) काफी सारी लेयर्स थी। इस चीज़ के लिए उनकी और जिन लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है, सभी की प्रशंसा बनती है। यह करना बहुत मुश्किल था। अच्छी स्टोरीटेलिंग देखने को मिली थी।"

youtube-cover

Quick Links